Unnao: एडीजी ने थानाध्यक्षों के संग की क्राइम मीटिंग, गैंगस्टर आरोपितों की सम्पत्ति जब्त करने के दिए निर्देश
Unnao: एडीजी जोन लखनऊ ने थानाध्यक्षों के संगक्राइम मीटिंग की। क्राइम मीटिंग दौरान थानाध्यक्षों से भूमाफियाओं पर कार्रवाई और गैंगस्टर आरोपितों की सम्पत्ति जब्त करने के निर्देश दिए।;
Unnao: एडीजी जोन लखनऊ (ADG Zone Lucknow) ने बुधवार दोपहर पुलिस लाइन पहुंचने पर सलामी बाद लाइन निरीक्षण कर आदर्श बैरिक व अतिथि गृह का उद्घाटन किया। क्राइम मीटिंग दौरान थानाध्यक्षों से भूमाफियाओं पर कार्रवाई और गैंगस्टर आरोपितों की सम्पत्ति जब्त करने के निर्देश दिए। सम्मेलन कर पुलिस कर्मियों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया जाए।
जिले की पुलिसिंग व्यवस्था परखने के पुलिस लाइन पहुंचे एडीजी
लखनऊ जोन अपर पुलिस महानिदेशक बृज भूषण शर्मा (Lucknow Zone Additional Director General of Police Brij Bhushan Sharma) बुधवार को पहले से तय कार्यक्रम के तहत जिले की पुलिसिंग व्यवस्था परखने के पुलिस लाइन पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने एडीजी को सलामी लेकर आरक्षियों के लिए बनी आदर्श बैरिक और नए अतिथि गृह का उदघाटन किया। बैरिक में 96 बेड पुलिस कर्मियों के लिए उपलब्ध हैं।
एडीजी ने मौजूद थानाध्यक्षों के संग की क्राइम मीटिंग
एसपी दिनेश त्रिपाठी (SP Dinesh Tripathi) व एएसपी शशि शेखर सिंह (ASP Shashi Shekhar Singh) के साथ पुलिस लाइन सभागार पहुंच कर एडीजी ने मौजूद थानाध्यक्षों के संग क्राइम मीटिंग की। उन्होंने थानेदारों से कहा कि भूमाफियाओं पर कार्रवाई और गैंगस्टर के आरोपितों की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई करें। इसके साथ ही आईजीआरएस मामलों की रैकिंग व जन सुनवाई कर निस्तारित करने के साथ ही मालों का निस्तारण थानों को साफ सुथरा रखें। जिले में हुई अपराधिक वारदातों के अनावरण पर संतुष्टि जताई। अन वर्कआउट मामलों में वांछितों को तत्काल गिरफ्तारी किए जाने के निर्देश दिए हैं। महिला संबंधित मामलों में अति संवेदनशील रहें और उनकी समस्याओं को जल्द निपटाए। उन्होंने एसपी व एएसपी से भी जानकारी हासिल की। एडीजी के आने पर पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त व दुरूस्त रही। इस मौके पर सीओ सिटी आशुतोष कुमार, सीओ बांगरमऊ पंकज सिंह, सीओ विजय आनंद समेत सभी थानेदार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
बार्डर पर चौकसी बढ़ाए, पुलिस व्यवहार के लिए सम्मेलन करें
जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ ही और अच्छा कार्य करने की नसीहत दी। उन्होंने जिले की बार्डर सीमा पर पुलिस की विशेष चौकसी बढ़ाए जाने की बात कही। पुलिस के व्यवहार को लेकर सम्मेलन आयोजित किए जाने के निर्देश दिए।
भू माफियाओं पर कार्रवाई कर पर्वो को सकुशल निपटाए
एडीजी ने बताया कि जिले में साढ़े तेरह करोड रुपए की भू माफियाओं से प्रॉपर्टी जप्त की गई है। 125 से अधिक अपराधियों को जिला बदर किया गया है। गंगाघाट में भू माफियाओं पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए गए हैं। आगामी पर्वो को लेकर थानों के ओआर व गश्त बढ़ा कर सकुशल निपटने की बात कही।
आधा दर्जन थानेदारों को दी हिदायत
एडीजी ने मीटिंग में थानेदारों से कहा कि थानों पर ही पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण किया जाए। जिले में आईजीआरएस की शिकायतों का समय के साथ सौ फीसदी निस्तारण न होने पर थानेदारों की लापरवाही मिलने पर जमकर फटकारा। मीटिंग में गंगाघाट कोतवाल राकेश गुप्त को गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई न करने और चार लूट की वारदातों को लेकर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी है। पुरवा कोतवाली क्षेत्र में गोकशी की घटना को लेकर इंस्पेक्टर को फटकार लगाई। सफीपुर इंस्पेक्टर से किन्नर मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। कार्य में लापरवाही पाए जाने पर आसीवन एसओ अनुराग सिंह को हिदायत दी गई है।