Unnao News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पकड़ा गया कैदी

इन दिनों एक के बाद एक लगातार पुलिस का लापरवाही सामने आ रही है। इस बीच उन्नाव से खबर आई है कि यहां जिला जेल से कृषि फार्म पर कार्य के दौरान बंदी सोनू सुरक्षा कर्मियों को गच्चा देकर भाग निकला।;

Reporter :  Network
Published By :  Shweta
Update:2021-06-15 20:46 IST

पकड़ा गया कैदी 

Unnao News: इन दिनों एक के बाद एक लगातार पुलिस का लापरवाही सामने आ रही है। इस बीच उन्नाव से खबर आई है कि  यहां जिला जेल से कृषि फार्म पर कार्य के दौरान बंदी सोनू सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर भाग निकला। जिसके बाद पुलिस ने उसे बहुत खोजने की कोशिश की लेकिन नहीं मिला। इस दौरान पुलिस की टीमें उसे खोजने का प्रयास कर रहीं थीं । और  आज उन्नाव सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे धर दबोचा । सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया ।

बता दें कि यहां जेल से फरार हुआ विचाराधीन बंदी सोनू कुमार को उन्नाव सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  बंदी सोनू पुत्र संतकुमार जो सोहरामऊ का रहने वाला है। वह जिला कारागार से 29 मई को कृषि कार्य के दौरान पुलिस को चकमा देकर भाग था। जिसके बाद डीआईजी जेल शैलेंद्र कुमार मैत्रे ने लापरवाही बरतने पर जेल पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।

वहीं उन्नाव पुलिस की टीमें लगातार भागे हुए विचाराधीन कैदी सोनू की तलाश कर रहीं थीं। जिसके बाद आज उन्नाव सदर कोतवाली पुलिस ने भागे हुए विचाराधीन कैदी को गिरफ्तार कर लिया। विचाराधीन कैदी सोनू के ऊपर कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं । सीओ सिटी कृपा शंकर ने बताया की आरोपी सोनू कुमार काम करते समय चकमा देकर फरार हो गया था। सीओ सिटी ने बताया की सोनू कुमार को उन्नाव सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, सीओ ने बताया की गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News