Unnao: महिला के संग आरक्षी का अश्लील वीडियो वायरल, एसपी ने हेड कांस्टेबल को किया निलंबित
Unnao: पुलिस विभाग में तैनात एक मुख्य आरक्षी का एक महिला के साथ अश्लील हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।;
Unnao: पुलिस विभाग (Poilce Department) में तैनात एक मुख्य आरक्षी का एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए सोमवार दोपहर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपित हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले में एसपी ने अग्रिम व विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मामले को लेकर एक बार फिर उन्नाव पुलिस की किरकिरी हो रही। ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
9 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
सोमवार दोपहर सोशल मीडिया पर 9 सेकेंड के एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला के साथ बंद कमरे में हेड कांस्टेबल अश्लील हरकत करते नजर आ रहे है। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी दिनेश त्रिपाठी ने उसे निलंबित कर दिया है। बताया यह जा रहा है कि यह वायरल वीडियो दो साल पुराना है। उस समय हेड कांस्टेबल गंगाघाट कोतवाली में तैनात था। कुछ माह बाद ही उसका तबादला बांगरमऊ कोतवाली (Bangarmau Kotwali) कर दिया गया था। इसके बाद लगातार वह अपनी नौकरी कर रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। उधर, अब विभागीय जांच के साथ ही पुलिस की टीम इस महिला की तलाश में जुट गई है।
इस साल सबसे ज्यादा वायरल हो गया उन्नाव पुलिस के वीडियो
बात करें अगर उन्नाव पुलिस (Unnao Police) की तो इस वर्ष सबसे ज्यादा पुलिस की कार्यशैली से छवि धूमिल हुई है। सबसे पहले एक यातायात के सिपाही ने महिला को अभद्र गाली और अश्लील बात कहने का वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर एसपी ने कार्रवाई की थी। सदर चौकी इंचार्ज रहे राजेश मिश्रा का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने पर खूब किरकिरी हुई थी। इसी तरह के अन्य कई मामले उन्नाव पुलिस की छवि धूमिल कर चुके हैं।
सही से जांच हो तो नपेंगे कई पुलिसकर्मी
मुख्य आरक्षी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में भी तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं। बताया जा रहा है कि यदि गहनता से इसकी जांच पड़ताल की जाए। इसके पूर्व में भी कई सिपाही इस तरह की हरकत कर चुके हैं जो इस महिला से जुड़े बताए जा रहे हैं। इसमें एक और मुख्य आरक्षी अपना तबादला कानपुर करा चुका है। वर्तमान समय में कानपुर में नौकरी कर रहा है।