Unnao News: बेकाबू कार नहर में गिरी, 2 चचेरे भाईयों की मौत

Unnao News: पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कार सवार घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। जहां जिला अस्पताल के इमरजेंसी डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Report :  Naman Mishra
Update:2022-07-04 16:00 IST

बेकाबू कार नहर में गिरी (photo: social media )

Unnao News: अचलगंज थाना क्षेत्र के चपरी शाहपुर गांव के निकट रविवार देर रात बेकाबू कार के नहर (car falls into canal) में गिरने से दो चचेरे भाइयों की मौत (death) हो गई। शोरसुनकर आसपास के ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने पर कार को नहर में गिरा देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कार सवार घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। जहां जिला अस्पताल के इमरजेंसी डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुरवा कोतवाली क्षेत्र के कस्टोलवा गांव के रहने वाले आशीष बाजपेई व अपने चचेरे भाई विकास बाजपेई के साथ कानपुर रिश्तेदारी में गए हुए थे। काम निपटाने के बाद दोनों कार से वापस घर जा रहे थे। इसी दरमियान अचलगंज थाना क्षेत्र के चपरी शाहपुर गांव के पास स्थित नहर में कार बेकाबू होकर गिर गई। हादसे के समय कार में सवार विकास व आशीष बाजपेई जख्मी होने के बाद कार में फंस गए थे। कार के नहर में गिरने से जोरदार धमाका होने पर आसपास के ग्रामीणों के नींद टूट गई।

शोर सुनकर ग्रामीण नहर के पास पहुंचे तो देखा कि कार नहर में गिरी हुई थी। यह ग्रामीणों के होश उड़ गए और आनन फानन हादसे की जानकारी अचलगंज थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे घायलों को किसी तरह बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से सीएससी भिजवाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इमरजेंसी डॉक्टर दोनों को मृत घोषित कर दिया। इमरजेंसी में मौजूद सिपाही राहुल सैनी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। रात परिजन जिला अस्पताल के इमरजेंसी पहुंच गए। एक ही परिवार के दो चचेरे भाइयों की मौत को लेकर इमरजेंसी पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।

चचेरे भाइयों की मौत को लेकर परिजनों में मचा कोहराम

मृतक आशीष बाजपेई कानपुर के एक अखबार में पुरवा से रिपोर्टिंग करते हैं। मौत की जानकारी मिलने पर मृतक आशीष की पत्नी शीलू बाजपेई व बेटी मान्या तथा मृतक विकास के परिजनों के जिला अस्पताल पहुंचने पर कोहराम मच गया। मृतक विकास दो भाई हैं। बड़ा भाई विवेक और छोटा अविवाहित भाई मृतक विकास था।

Tags:    

Similar News