Unnao: आत्मानंद जी महाराज का अखिलेश-राहुल पर हमला, बोले- 'सपा-कांग्रेस के लिए यह प्रायश्चित करने का समय'

Unnao News: संत श्री ने कहा, 'विरोधी दल आज मंदिर निर्माण को चुनावी स्टंट बता रहे हैं, तो सरकार में रहते सपा, बसपा और कांग्रेस ने इसका फायदा क्यों नहीं लिया? उन्हें किसने रोका था?

Report :  Shaban Malik
Update: 2024-01-19 12:20 GMT

आत्मानंद जी महाराज (Social Media)

Unnao News: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामकथा करने उन्नाव पहुंचे श्रीराम मंदिर न्यास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा छत्तीसगढ़ के राज्य अतिथि आत्मानंद जी महाराज ने शुक्रवार (19 जनवरी) को मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा, 'युगपुरुष परमानंद जी महाराज सनातन संस्कृति के अद्यतन सबसे विद्वान संत हैं, उन्हें चुनौती देना उचित नहीं। ऐसे में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का यह कहना गलत है कि राम मंदिर ट्रस्ट में कोई विद्वान व्यक्ति नहीं है'।

'भगवान पर समय, ग्रह-नक्षत्रों का कोई असर नहीं पड़ता'

कथावाचक आत्मानंद जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'कुछ लोग भागवत कार्य में भी समय और मुहूर्त को लेकर सवाल उठा रहे हैं। ये ऐसे हैं जो केवल सांसारिक लोगों पर ही अपना प्रभाव ड़ालते हैं। उन्होंने कहा, भगवान पर समय, ग्रह और नक्षत्रों का कोई असर नहीं पड़ता। रामकाज में सारे ग्रह, नक्षत्र और काल स्वतः ही अनुकूल हो जाते हैं।'

शंकराचार्य अतार्किक बहस कर रहे

उन्होंने कहा, 'शंकराचार्य त्रिकाल द्रष्टा नहीं हैं। वो अतार्किक बहस कर रहे हैं। मंदिर पूर्ण न होने के सवाल पर उत्तर प्रदेश के अतिथि बोले, स्थापना गर्भगृह में हो रही है। मंदिर निर्माण का काम अनवरत चलता है।  इसके कई उदाहरण हैं।'

कांग्रेस-सपा के लिए प्रायश्चित का समय

कथावाचक आत्मानंद जी महाराज ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को नास्तिक करार दिया। कनिष्ठ शंकराचार्य ने कहा, कि 'इन दोनों नेताओं की पार्टियों के लिए यह प्रायश्चित करने का अवसर है। इसमें भी यदि वह चूक गये तो उन्हें कहीं स्थान नहीं मिलेगा। अयोध्या में कांग्रेसियों के साथ दुर्व्यवहार पर उन्होंने कहा, उनके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं हुआ। वह स्वयं आपस में कलह करते रहते हैं।'

विधर्मियों की सरकार ने गोली चलवाई  

उन्होंने कहा, 'प्रभु की जन्मस्थली में किसी पार्टी का झंडा लेकर जाने का कोई औचित्य नहीं है। वहां आदिकाल से केवल भगवा ध्वज लहरा रहा है। अनादिकल तक रहेगा। आत्मानन्द जी ने कहा कि, विधर्मियों की  सरकार में कारसेवा करते समय मुझे भी गोली लगी थी। कारसेवा में अनगिनत लोगों की हत्या हुई। उसे भुलाया नहीं जा सकता।'

...तो सरकार में रहते फायदा क्यों नहीं लिया?

संत श्री ने कहा, 'विरोधी दल आज मंदिर निर्माण को चुनावी स्टंट बता रहे हैं, तो सरकार में रहते सपा, बसपा और कांग्रेस ने इसका फायदा क्यों नहीं लिया? उन्हें किसने रोका था? विरोधियों का जवाब देते हुए वह बोले, हम बलिदानी परम्परा के वंशज हैं। इसे हमारी सनातनी ही निभा सकते हैं। जनसामान्य को उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि, ऐसा मौका भाग्यशालियों को ही मिलता है। इसलिए इस पुनीत अवसर पर लोग उत्सव मनाएं और अपना जीवन धन्य बनाएं।'

Tags:    

Similar News