UP: सात जिलों के DM सहित 12 IAS अधिकारी जाएंगे ट्रेनिंग पर, जानें कौन-कौन हैं इनमें
लखनऊ: यूपी के सात ज़िलों के जिलाधिकारी सहित 12 आईएएस अधिकारी ट्रेनिंग पर जा रहे हैं। ये सभी अधिकारी लगभग 25 दिनों की ट्रेनिंग पर रहेंगे। नियुक्ति विभाग के एक अफसर ने ये जानकारी देते हुए बताया कि इन अधिकारियों के स्थान पर अभी किसी की तैनाती नहीं की जाएगी। सभी अपने अधीनस्थों को चार्ज देकर जा रहे हैं और वापस आकर ये अधिकारी अपने-अपने स्थान पर ज्वॉइन करेंगे।
आगे की स्लाइड में पढ़ें कौन-कौन जा रहे ट्रेनिंग पर ...
जिन जिलों के जिलाधिकारी ट्रेनिंग पर जा रहे हैं उनमें :
1-कौशल राज शर्मा, डीएम कानपुर नगर
2-राजशेखर, डीएम रामपुर
3-सुहास एलवाई, डीएम आज़मगढ़
4-आदर्श सिंह, डीएम प्रतापगढ़
5- सरोज कुमार, डीएम बांदा
6-पवन कुमार, डीएम बदायूं
7- प्रभु नारायन सिंह, डीएम बस्ती
इनके इलावा आधा दर्जन वे अधिकारी भी शामिल हैं जो सचिवालय या अन्य स्थानों पर तैनात हैं।