UP IAS Transfer: यूपी में 16 IAS अफसरों का तबादला, जिलों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर दी गई तैनाती

UP IAS Transfer List: 16 अधिकारियों को विभिन्न जिलों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती दी गयी है ।;

Written By :  Rahul Singh Rajpoot
Update:2022-10-04 09:14 IST
UP IAS Transfer

यूपी में 16 IAS अफसरों का तबादला (photo: social media )

  • whatsapp icon

UP IAS Transfer: प्रदेश सरकार ने 16 नए आईएएस अफसरों को नई तैनाती दी है. केंद्र से आए ये आईएएस अफसर अब अलग-अलग जिलों के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात किए गए हैं. इन 16 आईएएस अफसरों को वाराणसी, बरेली, आगरा, प्रयागराज,कानपुर नगर, मेरठ, कन्नौज, मुरादाबाद और सहारनपुर में तैनाती मिली है. यह सभी 2020 बैच के आईएएस हैं और अपनी ट्रेनिंग पूरी कर केंद्र से यूपी आए हैं.

इन 16 आईएएस अफसरों को नई तैनाती

1-अजय कुमार गौतम, मुरादाबाद

2-पवन कुमार मीना, कन्नौज

3-नवीन सेहरा, मिर्जापुर

4-अभिनव गोयल, कानपुर नगर 5-विशाल कुमार, अयोध्या

6-ओजस्वी राज, मेरठ

7-महाराज सुमित राजेश,बाराबंकी

8- सुथार अब्दुल्ला प्रयागराज,

9- रमैया आर सहारनपुर

10- परीक्षित खटाना आगरा

11-नेहा बंधु, गोरखपुर

12- निधि बंसल, झांसी

13- प्रत्यूष पांडे, बरेली

14- अजय जैन, मथुरा

15- मुकुल गोयल, उन्नाव

16- जयदेव सिंह को वाराणसी का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

Tags:    

Similar News