UP News: यूपी में 26 PPS अधिकारी बनेंगे IPS, 17 आईपीएस होंगे IAS, डीपीसी में लगी मुहर, देखें लिस्ट
UP News: कुल 28 पदों के लिए Departmental Promotion Committe की बैठक हुई। बैठक में दो अफसरों का लिफाफा बंद हो के कारण सीर्फ 26 अफसरों को ही प्रमोशन मिल सका। इनमें से 1993 बैच के कुल 16 अफसर हैं। जबकि 1994 बैच के 10 अफसर शामिल हैं।;
UP News: उत्तर प्रदेश प्रान्तीय पुलिस सेवा (PPS) के 1993-1994 बैच के 26 अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) पद पर प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। लखनऊ के लोकभवन में आयोजित डीपीसी में उनके प्रमोशन पर मुहर लग गया। बैठक में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, पुलिस महानिदेशक (कार्यवाहक) विजय कुमार और केंद्रीय गृह मंत्रालय से आए अफसर शामिल थे।
जबकि प्रान्तीय सिविल सर्विसेज के 22 में से 17 पीसीएस अधिकारियों का सोमवार को प्रमोशन किया गया है। अब ये सभी आईएएस अधिकारी बनेंगे। सोमवार को लोकभवन में 2004 और 2006 बैच के पीसीएस अधिकारियों की डीपीसी हुई। डीपीसी में बताया गया कि वर्तमान में राज्य कोटे के 22 आईएएस के पद खाली है।
1993 बैच के कुल 16 और 1994 बैच के 10 अफसरों का प्रमोशन
कुल 28 पदों के लिए Departmental Promotion Committe की बैठक हुई। बैठक में दो अफसरों का लिफाफा बंद होने के कारण सीर्फ 26 अफसरों को ही प्रमोशन मिल सका। इनमें से 1993 बैच के कुल 16 अफसर हैं। जबकि 1994 बैच के 10 अफसर शामिल हैं। बैठक में सभी अधिकारियों की फाइल चेक करने के उपरान्त मुहर लगाई गई। अब इस फाइल को केन्द्रीय मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के साइन के बाद फाइल पुलिस महानिदेशक के ऑफिस में जाएगी। इस प्रक्रिया में करीब एक महीने का वक्त लग जाएगा।
Also Read
1993 बैच के इन 16 अफसरों का प्रमोशन
प्रदीप कुमार, विपुल श्रीवास्तव, हर गोविन्द मिश्रा, पंकज, विद्या सागर मिश्रा, घनश्याम, आनंद कुमार, राजेश कुमार, राम सुरेश, मोहम्मद तारिक़, रवि शकंर, डाक्टर एम पी सिंह, निधि सोनकर, बसंत लाल, सुशील कुमार और देवेन्द्र भूषण का नाम शामिल है।
1994 बैच के इन 10 अफसरों का प्रमोशन
आशुतोष मिश्रा, डॉक्टर राजीव दीक्षित, कुंवर ज्ञानंजय सिंह, राम नयन सिंह, आशुतोष द्विवेदी, अरूण कुमार सिंह, डॉक्टर दुर्गेश कुमार मधेशिया, विनोद कुमार पांडे, नीरज कुमार पांडे और सुरेन्दर नाथ तिवारी नाम शामिल है।
क्या होता है लिफाफा बंद का मतलब
लिफाफा बंद का मतलब होता है कि उस अधिकारी पर कोई विभागीय जांच चल रही है। या किसी मामले में चार्जशीट फाइल की गई हो। यदि किसी अधिकारी को लंबी सजा या उसपर लंबी जांच चल रही होती है तो उसका लिफाफा बंद हो जाता है। 1989 बैच के अधिकारी अमित मिश्रा व 1993 के बैच संजय यादव का लिफाफा बंद है। अमित मिश्रा को करप्शन यूनिट में तैनात एक डॉक्टर से रिश्वत लेते रंगे हांथो पकड़ा गया था। जबकि संजय यादव बलिया में तैनाती के दौरान एंटी करप्शन टीम को अफीम की तस्करी में पकड़ा था। इसके बाद सीएम योगी नें उन्हें 2021 में निलंबित कर दिया था।
ये PCS अफसर बनेंगे IAS
हरीश चंद्रा, प्रकाश गुप्ता, भीष्म लाल, प्रभुनाथ, अंजू कटियार, प्रीति जायसवाल, रितु सुहास, संतोष कुमार वैश्य, धर्मेन्द्र सिंह, शत्रोहन वैश्य, आनंद कुमार शुक्ला, अरविंद कुमार मिश्रा, विजय कुमार, अवनीश सक्सेना, केशव कुमार, राजेश कुमार, विनोद कुमार, रविंद्र कुमार, हिमांशु गौतम, मुकेश चंद्रा, अमरपाल सिंह, उमाकांत त्रिपाठी और नरेन्द्र सिंह का नाम शामिल है।
बता दें कि प्रदेश में 22 पीसीएस अफसर हैं जबकि प्रमोशन सीर्फ 17 को ही मिल रहा है। क्योंकि पांच पीसीएस अफसरों के लिफाफे बंद हैं।