Umesh Pal Case: UP में अब तक 166 माफिया पर की कार्रवाई, जारी रहेगी जीरो टॉलरेंस नीति... बोले ADG प्रशांत कुमार
Umesh Pal Case: उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मीडिया को बताया, माफियाओं को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। प्रशांत कुमार ने बताया 166 माफियाओं के खिलाफ अब तक कार्रवाई की गई है।
Umesh Pal Case: बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal murder case) के गवाह उमेश पाल के अपहरण मामले में मंगलवार (28 मार्च) को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने बाहुबली माफिया अतीक अहमद समेत 3 आरोपियों को दोषी करार देते हुए सश्रम उम्रकैद की सजा सुनाई। अदालत ने अपहरण के इस मामले में अतीक के अलावा हनीफ, दिनेश पासी को भी दोषी पाया है। अदालत ने तीनों पर 1-1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। वहीं, अतीक के भाई अशरफ समेत 7 को बरी कर दिया गया।17 साल पुराने राजू पाल मामले में आज पीड़ित परिवार को इंसाफ मिला है।
अतीक अहमद मामले में अब उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार (ADG law and order Prashant Kumar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, अपराधियों के खिलाफ प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे है। सभी माफियाओं को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई हो की जा रही है। प्रशांत कुमार ने बताया 166 माफियाओं के खिलाफ अब तक कार्रवाई की गई है।
ADG- माफिया की 2,827 Cr. की संपत्ति जब्त की
एडीजी ने आगे कहा, अतीक को पहली बार सजा मिली है। प्रशांत कुमार ने मीडिया को जानकारी दी कि, उत्तर प्रदेश में अब तक 2,827 करोड़ की संपत्ति जब्त की गयी है। अपराधियों और उनके सहयोगियों की सम्पत्तियों को लगातार ध्वस्त किया जा रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि, माफिया और गुंडों के खिलाफ आगे भी ऐसे ही प्रशासन काम करती रहेगी।