UP Election 2022: बाहुबली अतीक अहमद के परिवार का कोई भी सदस्य नहीं लड़ेगा विधानसभा चुनाव

इस बार के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बाहुबली अतीक अहमद के परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ेगा हालांकि अतीक का परिवार ए आई एम आई एम के लिए चुनावी प्रचार करेगा।

Newstrack :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-01-27 15:27 IST

अतीक अहमद

UP Election 2022: चुनाव आयोग (Election Commision) ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से सभी राजनीतिक दल अपना-अपना सियासी समीकरण ठीक करने में लगे हुए हैं। इसके अलावां कुछ सबसे चर्चित चेहरे भी चुनाव को लेकर अभी असमंजस में पड़े हुए हैं। इन्हीं सबके बीच बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के चुनाव लड़ने को लेकर एक अहम खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि इस बार बाहुबली अतीक अहमद या अतीक अहमद के परिवार का कोई भी सदस्य विधानसभा नहीं लड़ेगा।

बाहुबली अतीक अहमद के परिवार के मुताबिक इस बार उनके परिवार का कोई भी सदस्य विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा लेकिन पूरा परिवार असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की राजनीतिक पार्टी एआईएमआईएम के लिए काम करता रहेगा। बता दें कि अतीक अहमद का पूरा परिवार एआईएमआईएम में शामिल है जिसके बाद से ही यह खबरें सामने आ रही थी कि अतीक अहमद इस बार विधानसभा चुनाव में कानपुर की कैंट सीट, कौशांबी की सिराथू सीट, प्रयागराज की पश्चिमी विधानसभा सीट, या मेरठ के सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

गौरतलब है कि बाहुबली अतीक अहमद इन दिनों गुजरात के जेल में बंद है। अतीक अहमद अपने राजनीतिक करियर में फूलपुर लोकसभा सीट से एक बार सांसद और चार बार विधायक भी रह चुके हैं। लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में अतीक अहमद दिया उनके परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ेगा। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद का परिवार इस विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन किसी भी बड़ी पार्टी से टिकट ना मिलने के कारण उन्होंने चुनाव ना लड़ने का फैसला किया है।

हालांकि इस चुनाव में उनकी पत्नी आहिस्ता परवीन एआई एमआईएम के लिए चुनावी प्रचार करती रहेंगी। साथ ही इनका परिवार एआईएमआईएम और बाबू सिंह कुशवाहा (Babu Singh Kushwaha) के पार्टी समेत एआईएमआईएम के बाकी सभी सहयोगी दलों के लिए अतीक अहमद का परिवार चुनाव प्रचार करता रहेगा।

इस बार सात चरण में चुनाव

उत्तर प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव कुल 7 चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण के लिए मतदान 10 फरवरी को होगा तो वहीं आखिरी चरण के लिए मतदाता अपने मतों का प्रयोग 7 मार्च को करेंगे। चुनाव परिणाम बाकी के चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के साथ 10 मार्च को घोषित किया जाएगा।

Tags:    

Similar News