UP Assembly Winter Session: योगी सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट, स्वास्थ्य मुद्दों पर सीएम योगी और अखिलेश के बीच तीखी बहस, कई अहम विधेयक हुए पास

UP Assembly Winter Session 2023: अनुपूरक बजट दोपहर 12.20 बजे विधानसभा में पेश हुआ। योगी सरकार का यह अनुपूरक बजट कई मायने में काफी अहम है, क्योंकि अगले देश में लोकसभा चुनाव है।;

Report :  Viren Singh
Update:2023-11-29 18:15 IST

UP Assembly Winter Session Live (Newstrack)

UP Assembly Winter Session 2023 Update: यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र 2023-24 का आज यानी बुधवार को दूसरा दिन है। योगी सरकार बुधवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में अनुपूरक बजट पेश हुआ है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दोपहर 12.20 बजे विधानसभा में 26,670 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया तो वहीं विधान परिषद में नेता सदन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इस बजट को पेश किया। योगी सरकार का यह अनुपूरक बजट कई मायने में काफी अहम है, क्योंकि अगले देश में लोकसभा चुनाव है। सरकार चुनावी घोषणाएं और चल रही योजनाएं को पूरा करने लिए इस बजट से धन का इंतजाम करेगी। अनुपूरक बजट पेश होने के साथ सदन में कई अहम विधेयक भी पारित हुए। उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण विधेयक-2023 और उप्र माल और सेवा कर (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश- 2023 सदन से पास हो गया। सदन की दूसरी दिन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

देखें यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र की लाइव कार्यवाही...

Full View

Live Updates
2023-11-29 12:42 GMT

वित्तीय वर्ष 2023-23 के अनुपूरक बजट का आकार 26 हजार 760 करोड़ 67 लाख का है।

राजस्व लेखे का व्यय-19 लाख, 46 हजार, 39 करोड़ रुपये

पूंजी लेखे का व्यय-9,714 करोड़ रुपए

प्रस्तावित अनुपूरक मांग में नई मांग की कुल धनराशि 7,421.21 करोड़ रुपए के प्रस्ताव सम्मिलित

चालू योजनाएं के लिए 21 हजार 339.46 करोड़ रुपये के प्रस्ताव हैं

किसानों को मुफ्त बिजली के लिए 900 करोड़ रुपये

गन्ना बकाया के भुगतान के लिए 400 करोड़ रुपये

इसके अलावा सरकार ने राज्य राजधानी क्षेत्र के विकास के लिए भी बजट में पैसा का इंतजाम किया है

2023-11-29 11:36 GMT

ऑन लाइन गेमिंग पर यूपी सदन में आज चर्चा हुई। इस पर राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि पहले ऑनलाइन गेमिंग पर पैसे की बात नहीं थी। काफी लोगों को मत था कि यह गेमिंग स्किल है, लेकिन ऑनलाइन गेमिंग ऑफ स्किल नहीं बल्कि गेम ऑफ चांस है। आज के दौर में यूपी में बड़े पैमानों पर ऑनलाइन गेमिंग पर पैसा लगाया जा रहा है यानी BIDING की जा रही है। उन्होंने कहा कि 2021 से योगी सरकार एक ही मत था कि ऑनलाइन गेमिंग, हॉर्सरेसिंग और कैसीनो गेम स्किल नहीं बल्कि गेम ऑफ चांस है। इसलिए हम इन गेमों के प्रवेश पर और ग्रॉस रिवेन्यू पर 28 फीसदी जीएसटी टैक्स लगाने का निर्णय लिया है, जिससे लोगो अधिक टैक्स दें और इन गेमों से दूर रहे हैं। इसलिए उप्र माल और सेवा कर (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश 2023 को लाना बहुत जरूरी है। सुरेश कुमार खन्ना ने इस का प्रस्ताव सदन में रखा और उप्र माल और सेवा कर (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश 2023 सर्वसम्मति से सदन से पारित हो गया।

2023-11-29 10:54 GMT

सपा विधायक रागिनी सोनकर ने आज सदन में बिजली मुद्दे पर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। दूसरे दिन की कार्यवाही में भाग लेते हुए विधायक रागिनी ने कहा कि सूबे की योगी सरकार हर मुद्दे पर फेल साबित हुई है। आज गांव में अंधेरा है, लेकिन सरकार के लोगों को इस बात की कोई चिंता नहीं है। खराब ट्रांसफार्मर बदले की कोई सीमा तय नहीं। बिजली विभाग 6 महीने से लेकर 1 साल के अंतराल में खराब ट्रांसफार्मर बदल रहा है। विधायक स्वास्थ्य मुद्दों पर भी सरकार तीखे सवाल किये। उन्होंने कहा कि यह सरकार हेल्थ पर भी फेल साबित हुई है। लोगों को सरकारी अस्पतालों में इजाल नहीं मिल रहा है, जिसके बाद लोग प्राइवेट अस्पतालों में इजाल करने पर मजबूर हैं। इतना इस योगी सरकार में महिलाएं तक सुरक्षित नहीं है।

2023-11-29 09:46 GMT

प्रदेश में जल परिवहन और जल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण विधेयक 2023 सदन में पेश किया गया। बिल पर चर्चा करते हुए परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह कहा कि यह बिल के पास होने से यूपी में प्रदूषण में लागाम लेगी। इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे। अगर नाव पहले से डूब जाती है तो क्या इसको बचाने के लिए कोई प्रावधान है क्या? इसके आने से नावों को चालाने वाले ट्रेनिंग दी जाएगी और नियमावली बनेगी। इसके कई प्रमुख विभाग के अपर मुख्यसचिव सदस्य होंगे। इस बिल से नदियों के किनारे बन रहे घरों को रुको जाएगा और लोगों को जानमाल की रक्षा होगी। मंत्री ने कहा कि भारत की नदियों सबसे अधिक पानी यूपी की नदियों में है,क्योंकि यहां नदियों का भंडार है। गंगा, सयूर में कभी पानी कम नहीं होता है। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण विधेयक -2023 को पारित करने का प्रस्ताव रखा और अधिक सदस्यों ने हां का समहत देखते हुए विधानसभा सभा से उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण विधेयक-2023 पारित हो गया।

2023-11-29 08:45 GMT

मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्या इस बात की नहीं है कि हर मुद्दों को हल किया जाए, बल्कि हर मुद्दे का राजनीतिकरण कैसा किया जाए और समाज में तुष्टिकरण कैसे किया जाए, सममस्या तो इस बात की है। और आपके चरित्र में यूपी की जनता वाकिफ है, इसका उदाहरण आपक लोग कोरोना काल में दे चुके हो, कैसे देश की वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताकर लोगों को भ्रम किया था। सरकार आपके मुद्दों पर पूरी तरह सतर्क है। अब डेंगू की मामले समाप्ति की ओर हैं।

2023-11-29 08:44 GMT

अखिलेश द्वारा डबल इंजन की सरकार पर उठाए सवाल पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि यह डबल इंजन सरकार बोलती नहीं बल्कि करके दिखाती है। उन्होंने कहा कि सूबे में 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज और मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत 5 लाख रुपए का सालाना बीमा कवर भी उपलब्ध करवा जा रहा है। इसके अलावा विधायक को अपनी निधि सालाना इजाल के लिए 25 लाख रुपये खर्च करने का अधिकार भी इसी डबल इंजन की सरकार द्वारा किया गया है। योगी ने कहा कि हम सरकार मुख्यमंत्री राहत कोष पर चेहरा देखकर पैसा नहीं देती है, जो आवदेन करता है, उसको लाभ सरकार प्रदान करवाती है।

2023-11-29 08:44 GMT

डेंगू के मौतों के मुद्दों पर यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सरकार डेंगू बीमारी के लिए पहले से जागरुक थी। विपक्ष पर हमलावार होते हुए कहा कि आपने संचारी रोग नियंत्रण पर केवल डेंगू की बात की है, बल्कि मलेरिया और काला जार जैसी बीमारियों भी आती है। बीमारी जलजनित हो या फिर विषाणु जनित हो, इसके उपचार के लिए सरकार द्वारा एक समन्वित प्रयास किया गया है। इस प्रयास के तहत हम लोग वर्ष तीन बार संचारी रोग नियंत्रणकाय विशेष अभियान चाल रहे हैं। डेंगू मरीजों के प्लेटलेट्स के लिए ब्लड सेपरेटर यूनिट हर जनपद में पहुंच गईं हैं और वह काम भी कर रही हैं।

2023-11-29 08:06 GMT

अखिलेश यादव ने कहा कि डेंगू की वजह से जो लोगों की जाने गई हैं, उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। सरकार बताए कि यूपी में सावस्थ्य व्यवस्था ठीक होगी या नहीं। मेडिकल कॉलेज ठप पड़े हुए हैं। यादव ने सदन से यह मांग की है कि यूपी में यहां डेंगू से सबसे अधिक मौते हुई हैं, उसकी जांच के लिए एक कमेटी बने और वह कमेटी उस स्थान पर जाकर जांच करके हुई मौतों के बारे में सही जानकारी दे।

2023-11-29 08:05 GMT

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कार्यवाही के दूसरे दिन यूपी में डेंगू बीमारी से लोगों को हुई मौतों पर योगी सरकार का घेरा। उन्होंने कहा कि यूपी की स्वास्थ्य सेवाएं ऐसी बेहाल हो गई हैं, डेंगू छोड़िये सामान्य बीमारियों का इजाल सरकारी अस्पताल में नहीं है। यूपी में लोगों डेंगू जैसी सामान्य बीमारी से मर रहे हैं, इस डबल इंजन सरकार के पास इसलिए कोई व्यवस्था नहीं है, बल्कि सपना 1 टिलियन डॉलर इकॉनोमिक करने का देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी के सरकारी अस्पतालों के हालात इतने खराब हो गए हैं कि मरीजों को स्ट्रेचर तक नहीं मिला है। स्वजनों हाथों, साइकिल, ठेले इत्यादि साधनों से अपनी मरीजों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं, लेकिन उसके बाद उन्हें इजाल नहीं मिल रहा है।

2023-11-29 07:36 GMT

सपा के वरिष्ट नेता लाल जी वर्मा ने विधानसभा में कहा कि डेंगू बीमारी से यूपी बेहाल है। यूपी के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री इस पर कोई काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि उनका पूरा ध्यान सत्ता परिवर्तन पर रखते हैं। स्वास्थ्य मंत्री को जिलों जिलों में बैठ कर डेंगू के रोक थाम पर कमद उठाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया है। उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि यूपी में कोरोना से अधिक लोगों की इस बार डेंगू से मौते हुए हैं। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए, ताकि डेंगू से मौतों का सिलसिला थमे।

Tags:    

Similar News