UP Assembly Winter Session: योगी सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट, स्वास्थ्य मुद्दों पर सीएम योगी और अखिलेश के बीच तीखी बहस, कई अहम विधेयक हुए पास
UP Vidhan Sabha Session 2023: अखिलेश और ब्रजेश पाठक के बीच सदन में बहस
अनुपूरक बजट सदन में पेश होने से पहले सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के बीच यूपी में बिजली के मुद्दों पर चीखी नोक झोंक हुई है। अखिलेश यादव ने यूपी में 24 घंटे बिजली मिलने को लेकर सवाल पूछा। इस पर जबाव देते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि सूबे में अब 24 घंटे बिजली मिलती है। फिर अखिलेश ने पूछा कि क्या सरकार ने अपने कार्यकाल में कोई भी नया पॉवर हाउस खोला है तो बताओ। तभी सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा मच गया।
UP Vidhan Sabha Session 2023: 26,760 करोड़ रुपये का पेश हुआ अनुपूरक बजट
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदी में विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 का अनुपूरक बजट पेश किया। खन्ना ने बताया है कि मान्यवर इस बार अनुपूरक बजट का आकार 26,760 करोड़ रुपये है। इसमें राजस्व लेखे का व्यय 19 लाख, 46 हजार 39 करोड़ रुपये है, जबकि पूंजी लेखे का व्यय 9 हजार, 7 सौ 14 करोड़ रुपये है। प्रस्वात अनुपूरक मांग में नई मांग कुल धनराशि 7 हजार 21.21 करोड़ रुपये के प्रस्वात सम्मिलित हैं।
UP Vidhan Sabha Session 2023: किसानों का गेंहू कौन खरीदा रहा, किसानों के लिए जीएसटी कम होगा
सदन की दूसरे दिन कार्यवाही में शामिल होते हुए सदन नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सरकार के पूछा कि क्या गेहूं सरकार ने खरीदा या निजी कंपनियों ने खरीदा? मैं कहना चाहता हूं कि खेती के उपकरणों पर जीएसटी 12%-18%। क्या यह डबल इंजन की सरकारी किसानों की मदद के लिए जीएसटी कम करेगी?
UP Vidhan Sabha Session 2023: सदन की कार्यवाही शुरू
सदन की कार्यवाही शुरूशीतकाली सत्र की विधानसभा में दूसरे दिन की कार्यवाही शुरु हो गई है। बारी-बारी से सदन के सदस्य अपना मत रख रहे हैं। कुछ ही देर में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अनुपूरक बजट पेश करेंगे।
UP Vidhan Sabha Session 2023: सदन पहुंचे सतीश महाना, अखिलेख यादव
विधानसभा के शीतक़ालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही के लिए सदन जाते विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सदन नेता प्रतिपक्ष एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सदन के अन्य सदस्य।
UP Vidhan Sabha Session 2023: राज्य में भाजपा विकास पर कर रही काम
राज्य में भाजपा विकास पर कर रही कामउत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी सरकार विकास के लिए काम कर रही है। आज अंतरिम बजट पेश किया जाएगा और यह विकास के ढांचे को और मजबूत बनाएगा।
UP Vidhan Sabha Session 2023: सपा विधायकों का विरोध प्रदर्शन जारी
विधासनभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी समाजवादी पार्टी के विधायकों को योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। पार्टी के विधायक विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन बैठे हुए हैं। हाथों में सरकार की नीतियों के खिलाफ स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और नारे बाजी कर रहे रहे हैं। यह प्रदर्शन चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास हो रहा है। विधायकों ने महंगाई, बेरोजगारी, गन्ना किसानों, अस्पतालों की बदहाली और कानून व्यवस्था के खिलाफ मुद्दा उठाया है।
UP Vidhan Sabha Session 2023: श्रमिकों के सकुशल बाहर आने पर यूपी के वित्त मंत्री ने दी पीएम को बधाई
उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित निकाले जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, "हम प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हैं कि उनका ये प्रयास सार्थक रहा। युगों-युगों तक जनता उन्हें याद करेगी कि वह श्रमिकों को मौत के मुंह से बाहर निकाल लाए।