UP Assembly Winter Session 2023 Update: यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र 2023-24 का आज यानी बुधवार को दूसरा दिन है। योगी सरकार बुधवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में अनुपूरक बजट पेश हुआ है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दोपहर 12.20 बजे विधानसभा में 26,670 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया तो वहीं विधान परिषद में नेता सदन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इस बजट को पेश किया। योगी सरकार का यह अनुपूरक बजट कई मायने में काफी अहम है, क्योंकि अगले देश में लोकसभा चुनाव है। सरकार चुनावी घोषणाएं और चल रही योजनाएं को पूरा करने लिए इस बजट से धन का इंतजाम करेगी। अनुपूरक बजट पेश होने के साथ सदन में कई अहम विधेयक भी पारित हुए। उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण विधेयक-2023 और उप्र माल और सेवा कर (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश- 2023 सदन से पास हो गया। सदन की दूसरी दिन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। देखें यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र की लाइव कार्यवाही...