घाटी के आतंक में 'मुजफ्फरनगर कनेक्शन', लश्कर के साथ मिल कई वारदातों को दिया अंजाम

Update:2017-07-10 13:01 IST
घाटी के आतंक में 'मुजफ्फरनगर कनेक्शन', लश्कर के साथ मिल कई वारदातों को दिया अंजाम

लखनऊ: स्थानीय पुलिस ने लश्कर आतंकी के घर छुपे एक संदिग्ध आतंकी संदीप शर्मा उर्फ आदिल को गिरफ्तार किया है। आईजी मुनीर खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुजफ्फरनगर निवासी इस संदिग्ध आतंकी ने लश्कर के आतंकियों के साथ मिलकर कई हमलों को अंजाम दिया। बता दें कि संदीप का नाम घाटी में हुए बैंक लूट में भी शामिल है।

संदीप की गिरफ्तारी के बाद यूपी एटीएस की एक टीम जम्मू कश्मीर जब कि दूसरी टीम नई मण्डी मुज़फ़्फ़रनगर रवाना की गई है। संदीप पिछले 3 साल से मुज़फ़्फ़रनगर से लापता था। संदीप की गिरफ्तारी के बाद मुज़फ्फरनगर पुलिस ने संदीप के भाई प्रवीण शर्मा से बातचीत कर जानकारी हासिल की है।

फिरोज डार की हत्या में भी था शामिल

बताया जाता है, कि संदीप शर्मा एसएचओ फिरोज डार की हत्या में भी शामिल था। फिरोज डार की हत्या बीते 16 जून को हुई थी। इस हत्या के अलावा संदीप ने 3 अन्य आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया।

नहीं है कोई क्रिमिनल हिस्ट्री

एसएसपी मुज़फ़्फ़रनगर अनन्त देव तिवारी के मुताबिक़ संदीप की कोई क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं है। संदीप के भाई के अनुसार संदीप ठेकेदार सोनू के साथ मिलकर काम कर रहा था, उसके बाद अचानक लापता हो गया। यूपी एटीएस की नोएडा यूनिट में तैनात डिप्टी एसपी बृजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम नई मण्डी मुज़फ्फरनगर पहुंच रही है, जो संदीप व उसके बैकग्राउंड के बारे में जांच करेगी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

कईयों के साथ मिल एक गिरोह बनाया था

जानकारी के अनुसार, संदीप शर्मा, मानेर शाह और शाहिद अहमद ने एक साथ एक गिरोह बनाया था। उसने लश्कर-ए-तैयबा के सदस्यों से मुलाकात की थी। पुलिस ने बताया, संदीप शर्मा साल 2012 में घाटी आया था। इस साल यानि 2017 में वह आतंकवादियों के साथ जुड़ा।

रखता था दो पहचान पत्र

यह ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई गैर-कश्मीर शख्श लश्कर में शामिल हुआ है। गिरफ्तार संदीप यूपी के मुज़फ्फरनगर का रहने वाला है। उसके पिता का नाम राम शर्मा है। संदीप दो पहचान पत्र रखता था। स्थानीय लोगों के बीच वह आदिल के नाम से जाना जाता था।

Tags:    

Similar News