UP Board 10th 12th result 2021: यूपी बोर्ड के छात्रों का इंतजार खत्म! इस तारीख तक आ सकता है रिजल्ट

UP Board: यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2021 के परिणाम 31 जुलाई से पहले आने की उम्मीद है।

Report :  Krantiveer
Published By :  Ashiki
Update:2021-07-20 22:22 IST

कांसेप्ट इमेज ( फोटो- सोशल मीडिया)

UP Board 10th 12th result 2021: लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे यूपी बोर्ड (UP Board) के छात्रों के लिए राहत की खबर है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2021 (UP Board 10th 12th Result 2021) के परिणाम 31 जुलाई से पहले आने की उम्मीद है।

सूत्रों के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को बिना परीक्षा पास करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार परिणाम को अंतिम रूप दिया जा रहा है और ये अभी अपने अंतिम चरण में है। सरकार ने बोर्ड के अधिकारियों को 31 जुलाई से पहले किसी भी तारीख को परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को देखते हुए हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के 29.94 लाख और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के 26.10 लाख अभ्यर्थियों को बिना परीक्षा और मूल्यांकन फार्मूले के उत्तीर्ण करने का निर्णय लिया था। हाईस्कूल के उम्मीदवारों को कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा और कक्षा 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के 50-50 प्रतिशत अंकों के आधार पर अंक देकर परिणाम घोषित किया जाएगा। वहीं इंटर के छात्रों को 10वीं के 50 फीसदी, 11वीं की सालाना परीक्षा में 40 फीसदी और इंटरमीडिएट प्री-बोर्ड में मिले 10 फीसदी अंकों के आधार पर अंक देकर परिणाम घोषित किया जाएगा।

यहां से डाउनलोड कर सकेंगे अपना रोल नंबर 

बोर्ड ने 10वीं के स्‍टूडेंट्स के लिए अपने रोल नंबर डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट upmsp.up.nic.in पर एक्टिव कर दिया है। 

Tags:    

Similar News