UP Board Result 2023: शाबाश प्रियांशी! हासिल किए 600 में से 590 अंक, इंटर के टॉपर शुभ को मिले इतने नंबर

UP Board 10th Result 2023: प्रियांशी! सीतापुर की बालिका ने हाईस्कूल में किया टॉप, महोबा के शुभ इंटर में आए अव्वल;

Update:2023-04-25 20:12 IST
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में टॉप छात्र

UP Board 10th Result 2023: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित हो गए हैं। हाईस्कूल में कुल 89.78 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिसमें 86.64 फीसदी लड़के जबकि 93.34 लड़कियां शामिल हैं। इसके अलावा इंटरमीडिएट में कुल 75.52 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इनमें 69.34 प्रतिशत बालक जबकि 83.00 प्रतिशत बालिकाएं शामिल हैं। यानी इस बार भी दोनों ही परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है। पास होने की प्रतिशत दर में वो लड़कों से काफी आगे हैं।

हाईस्कूल में प्रियांशी सोनी पूरे यूपी में अव्वल

हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी को 98.33 अंक प्राप्त हुए। उन्हें 600 में 590 अंक मिले। प्रियांशी सोनी सीता इंटर कालेज महमूदाबाद की छात्रा हैं। जबकि दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडे 97.83 फीसदी अंको के साथ रहे। इसी तरह अयोध्या की मिश्कत नूर 97.83 प्रतिशत नंबरों के साथ दूसरे ही नंबर पर रहीं। जबकि तीसरे नंबर पर मथुरा के कृष्णा झा को 97.67 अंक प्राप्त हुए।

पिछड़े बुंदेलखंड से निकला इंटरमीडिएट का टॉपर

जबकि इंटर में महोबा के शुभ चापरा ने बाजी मारी। उन्होंने 97.80 अंकों के साथ यूपी टॉप किया। महोबा जनपद के चरखारी निवासी छात्र शुभ चापरा को 500 में से 489 अंक मिले। वो यहां के सरस्वती विद्या मंदिर का छात्र है। मेधावी ने पूरे महोबा जनपद का मान बढ़ाया। शुभ के टॉप करने पर परिवार और पड़ोसियों ने मुंह मीठा कराकर उसको बधाई दी। दूसरे नंबर पर पीलीभीत के सौरभ गंगवार और इटावा की अनामिका रहीं। इन दोनों को ही 97.20 फीसदी अंक मिले हैं। तीसरे नंबर पर फतेहपुर के प्रियांश उपाध्याय, फतेहपुर की खुशी और सिद्धार्थ नगर की सुप्रिया रहीं। जिन्होंने 97.00 अंक प्राप्त करके नाम रोशन किया है।

ऐसे देखें रिजल्ट

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2023 जारी होने के बाद छात्रों को यूपी बोर्ड की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करना होगा। उपरोक्त विवरण प्राप्त करने के लिए छात्रों को यूपीएमएसपी प्रवेश पत्र की जांच करने की आवश्यकता होगी। यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक और 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की गई थी और 27,69,258 छात्र उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए थे।

Tags:    

Similar News