UP Board Exam Date Sheet 2022: यूपी बोर्ड ने जारी किया10वीं और 12वीं का एग्जाम शेड्यूल

यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी किया।

Published By :  Divyanshu Rao
Update: 2022-03-08 15:03 GMT

UP Board Exam Date Sheet 2022: आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में चुनावों का मौसम खत्म होने के बाद अब परीक्षाओं का मौसम शुरू होने वाला है। देश का सबसे बड़े शिक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से शुरू होकर 12 अप्रैल 2022 तक चलेंगी।

बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी की गई है। जिन छात्रों ने यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षाओं के लिए पंजीकरण करवाया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बिना लॉगिन किए अपना परीक्षा कार्य़क्रम ऑनलाइन देख औऱ डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें परीक्षा की डेटशीट

1- ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।

2- वेबसाइट पर दिए गए Date Sheet के लिंक पर क्लिक करे।.

3- अब डेटशीट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगी.

4- इसे चेक कर डाउनलोड कर लें.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक, हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवस और इंटर की परीक्षा 15 कार्य दिवस में पूरी होगी। यूपी बोर्ड के डायरेक्टर विनय कुमार पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस कर बोर्ड की तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा कि नकलहीन, पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश के सभी 8373 परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इसबार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की परीक्षा में कुल 51 लाख 92 हजार 689 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमे हाईस्कूल में 27 लाख 81 हजार 654 और इंटरमीडिएट में 24 लाख 11 हजार 35 परीक्षार्थी हैं।

Tags:    

Similar News