लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षाओं को चुनाव आयोग की हरी झंडी मिल गई। हाईस्कूल की परीक्षा 16 मार्च से 1 अप्रैल तक होगी। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 मार्च से 21 अप्रैल तक चलेंगी। इसे लेकर यूपी बोर्ड जल्द ही परीक्षा की स्कीम जारी करेगा।
ये भी पढ़ें ...UP Board डेट शीट: ये है परीक्षा की संभावित तारीख, जल्द आने वाली है स्कीम!
हालांकि इससे पहले बताया जा रहा था कि होली की छुट्टियों के बाद 16 मार्च से परीक्षाओं का आयोजन किया जा सकता है। दरअसल, चुनाव आयोग ने पहले बोर्ड को निर्देश दिया था कि परीक्षा की तारीखों का ऐलान करने से पहले चुनाव आयोग से जरूर बात कर लें।
पहले भी ये बातें कही गई थी कि यूपी बोर्ड निर्वाचन आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद ही परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा करेगा। इस संबंध में चुनाव आयोग को यूपी बोर्ड की ओर से पत्र भेजा जाना था। लेकिन खबरों के मुताबिक, बोर्ड चाहता है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होने के 40 दिन के भीतर ही परीक्षाएं पूरी करा ले ताकि जून में परिणाम भी घोषित कर दिए जाएं।
ये भी पढ़ें ...CBSE की घोषणा: 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षा 9 मार्च से शुरू, देखें शेड्यूल