UP Board Exams 2022: कल से शुरू होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा, 51 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

UP Board Exams 2022: 24 मार्च 2022 से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है।;

Published By :  Shashi kant gautam
Update:2022-03-23 19:09 IST

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा (फोटो - सोशल मीडिया)

UP Board Exams 2022: उत्तर प्रदेश में बोर्ड इम्तिहानों (UP Board Exams 2022) के घड़ी आ चुकी है। कल यानि 24 मार्च 2022 से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है। यूपी बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षा 24 मार्च 2022 से शुरू होकर 12 अप्रैल 2022 तक चलेगा।

वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 24 मार्च 2022 से (12th exam from March 24) शुरू होकर 20 अप्रैल 2022 तक चलेगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। सुबह की पाली 8 बजे से 11.15 तक तो वहीं शाम की पाली 2 बजे से 5.15 तक चलेंगी। इन परीक्षाओं के लिए 51,92,689 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

नकल रोकने को लेकर सरकार ने कसी कमर

राज्य सरकार (State government) ने बोर्ड परीक्षा में किसी भी कीमत पर नकल को रोकने के लिए एक ठोस एक्शन प्लान तैयार किया है। इसके लिए 1.16 लाख शिक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी लगाई गई है। नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए यूपी बोर्ड ने पहली बार अपने स्तर से केंद्र व्यवस्थापकों, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों और कक्ष निरीक्षकों की ऑनलाइन ड्यूटी लगाई है।

जानकारी के मुताबिक, 8373 परीक्षा केंद्रों पर एक लाख कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। 250 या इससे कम परीक्षार्थियों पर एक, 251 से 500 तक दो, 501 से 750 तक तीन और 750 से अधिक परीक्षार्थी होने पर चार कक्ष निरीक्षक तैनात किए गए हैं।

इसी प्रकार प्रत्येक केंद्र पर एक केंद्र व्यवस्थापक औऱ एक अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के हिसाब से 16746 प्रधानाध्यापकों और सीनियर शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्रों के एक किमी के दायरे में आने वाले सभी फोटो स्टेट और स्कैन कार्य कराने वाले दुकानों को परीक्षा खत्म होने तक बंद रखा जाएगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी के साथ –साथ संवेदनशील इलाकों में पड़ने वाले केंद्रों पर एसटीएफ के जरिए निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं।

51 लाख से अधिक परीक्षार्शी होंगे शामिल

यूपी बोर्ड के दसवीं औऱ बारहवीं के लिए 51,92,689 छात्र –छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनमें 12वीं के लिए 13,24,200 छात्रों और 10,86,835 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि 10वीं के लिए 15,53,198 छात्रों और 12,28,456 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का अनिवार्य ढंग से पालन किया जाएगा।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Tags:    

Similar News