Shivpal Yadav On UP Budget 2025: चाचा शिवपाल ने यूपी बजट को बताया 'बड़े घोटाले की स्क्रिप्ट', अखिलेश यादव समेत इन नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया
UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश किया। अब इस पर आम बजट पर विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।;
सपा नेता शिवपाल सिंह
UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश में राज्य का बजट 2025 सत्र चल रहा है। सत्र की शुरुआत 18 फरवरी को हुई। इसके बाद आज यानी 20 फरवरी को प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश किया। प्रदेश की आम बजट पर विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
सपा नेता शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश के बजट पर कहा, "यह बजट एक बड़े घोटाले की पटकथा है। अगर यही विकास है तो जनता को अंधकार से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए। इसलिए मैं इस बजट को पूरी तरह से खारिज करता हूं। मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि अगली बार जुमलों की किताब की जगह जनता की जरूरत का बजट बनाएं। हम 2027 में जनता के हित में एक बेहतर बजट लाएंगे।"
उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा है कि यह बजट सरकार के दिखावे का बजट है और इस बजट को मैं शून्य नंबर देता हूं। इस बजट से विकास को रफ्तार तो क्या किसी प्रकार से कोई मदद नहीं मिलेगी। इस बजट में प्रदेश की जनता को कुछ नया नहीं प्राप्त होने वाला है। बजट में नौजवान और बेरोजगारों के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं है।
वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बजट पेश होने से पहले सोशल मीडिया ने X पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "आशा है उप्र के बजट में सौहार्द, सद्भावना और सदाचार के लिए भी कुछ आवंटन ज़रूर होगा, यही हर विकास की नींव होते हैं।"
UP Budget Session 2025
उत्तर प्रदेश का आम बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में पेश में करीब आठ लाख करोड़ रुपये के अनुमानित बजट को सब के सामने रखा। इस बजट में उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार और किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किये। बजट को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट से यूपी में प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी।