UP By Election: यूपी की नौ सीटों पर रोचक मुकाबला, जानें कौन-कौन हैं मैदान में

UP By Election: कल यानी 20 नवंबर को यूपी उपचुनाव के लिए नौ सीटों पर वोट डाले जायेंगे।;

Report :  Sonali kesarwani
Update:2024-11-19 13:52 IST

UP By Election

UP By Election: यूपी विधानसभा की नौ सीटों पर कल यानी 20 नवंबर को वोट डाले जायेंगे जिसका परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया जायेगा। इस उपचुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। ऐसा भी माना जा रहा है कि यह उपचुनाव वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव बन गया है। यह यूपी विधानसभा चुनाव का एक होमवर्क भी है। क्योकि अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में यूपी से बीजेपी को बड़ा झटका लगा था। इसीलिए इस उप चुनाव में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या लोकसभा परिणाम की तरफ ही उपचुनाव के नतीजे आते है या फिर इस उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिलेगी। यूपी उपचुनाव से पहले जानिये सभी नौ सीटों पर किस पार्टी से कौन है उम्मीदवार। 

करहल विधानसभा सीट 

इस सीट पर बीजेपी, सपा और बसपा के बीच कांटें की टक्कर है। अगर उम्मीदवारों की बात करें तो बीजेपी ने अनुजेश प्रताप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि सपा ने तेज प्रताप सिंह और बसपा ने इस सीट से डॉ अवनीश कुमार को अपना प्रत्याशी चुना है। बता दें कि अखिलेश यादव के इस सीट से इस्तीफ़ा देने के बाद यह सीट खाली हुई थी जहाँ अब उपचुनाव होने जा रहा है। यह सीट इसीलिए खास है क्योंकि सपा का हमेशा से यहाँ पर दबदबा रहा है लेकिन अब अखिलेश के इस्तीफे के बाद बीजेपी यहाँ सरकार बनाना चाह रही है। 


मीरापुर सीट पर कौन है उम्मीदवार 

मीरापुर सीट पर आजाद समाज पार्टी ने जाहिद हुसैन को अपना उम्मीदवार उतारा है। वहीँ बहुजन समाज पार्टी से शाहनजर, समाजवादी पार्टी से सुम्बुल राणा और एआईएमआईएम से अरशद राणा चुनावी मैदान में है जबकि एनडीए की रालोद से मिथलेश पाल चुनावी जंग में उतरे हैं। इस सीट की अगर बात करें तो सपा और रालोद के बीच कांटे की टक्कर है। 

कुंदरकी विधानसभा सीट 

मुरादाबाद जिले की कुंदरकी सीट पर भी कल वोट डाले जायेंगे। यहां सीधी टक्कर भाजपा और सपा के बीच है। सपा ने यहाँ से मोहम्मद रिजवान को टिकट दिया है जबकि बीजेपी ने रामवीर सिंह ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होगा क्योंकि कुंदरकी में 60% से अधिक मुसलमान है। बता दें कि इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए दोनों पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी है जिसका परिणाम कल वोटिंग के बाद ही पता चलेगा। 


गाजियाबाद सीट 

गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर सबसे बड़ा मुकाबला सपा और भाजपा के बीच देखा जायेगा। लेकिन इस सीट से कुल 14 प्रत्याशी उतारे गए हैं। यहाँ पर उम्मीदवारों की बात करें तो बीजेपी ने संजीव शर्मा को टिकट दिया है जबकि सपा ने सिंह राज जाटव को अपना उम्मीदवार चुना है। बाकी अन्य प्रत्याशियों की बात करें तो बहुजन समाज पार्टी ने पीएन गर्ग को चुना है। इसके अलावा, एआईएमआईएम ने रवि गौतम और आजाद समाज पार्टी ने सत्यपाल चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है। 

फूलपुर सीट का हाल 

फूलपुर सीट पर जीत के लिए सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंकी है। वहीँ अगर उम्मीदवारों की बात करें तो बीजेपी की तरफ से दीपक पटेल चुनावी मैदान में है। जिनकी माँ केसरी देवी पटेल पहले इस क्षेत्र की सांसद रह चुकी है। वहीँ बाकी पार्टियों की बता करें तो बसपा से जितेंद्र कुमार सिंह, चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी से शाहिद अख्तर खान है। जबकि समाजवादी पार्टी से मोहम्मद मुस्तफा सिद्दीकी चुनावी मैदान में हैं। इस सीट पर जीत हासिल करना बिलकुल भी आसान नहीं है। क्योंकि यहाँ जाति एक बहुत बड़ा फैक्टर है। बता दें की फूलपुर क्षेत्र मे यादव मतदाता, दलित, मुस्लिम, और कुर्मी मतदाता इस सीट पर निर्णायक भूमिका निभाते हैं। 


कटेहरी विधानसभा सीट 

इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलने वाला है। यहाँ बीजेपी, सपा और बसपा के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। उम्मीदवारों की बता करे तो बीजेपी ने यहाँ से पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मराज निषाद अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि सपा ने सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को और बसपा ने अमित वर्मा को टिकट दिया है। इस सीट की बात करें तो धर्मराज निषाद की यह परंपरागत सीट मानी जाती है। लेकिन इस बार दांव फंसता हुआ नजर आ रहा है। 

मझवा सीट 

मझवा सीट पर बीजेपी ने सुचिस्मिता मौर्य को अपना उम्मीदवार चुना है वहीँ सपा ने डॉ. ज्योति बिन्द को टिकट दिया जबकि बसपा ने दीपक तिवारी ‘दीपू’ को चुनावी मैदान में उतारा है। यहाँ पर भी तीनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। किसका पलड़ा इस सीट पर भारी है यह कह पाना बहुत मुश्किल है। 

खैर विधानसभा सीट 

लोकसभा चुनाव में मिली जीत बीजेपी विधायक अनूप प्रधान अलीगढ़ के खैर सीट से इस्तीफा दे दिया था। जिस पर अब उपचुनाव होने जा रहा है। इस उपचुनाव मे बीजेपी ने यहाँ से सुरेंद्र दिलेर को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि सपा ने यहाँ से चारू कैन को टिकट दिया है। वहीँ  बसपा ने पहल सिंह को अपना उम्मीदवार चुना है।


सीसामऊ सीट 

सीसामऊ विधानसभा सीट पर इरफान सोलंकी के इस्तीफे के बाद यहाँ उपचुनाव हो रहा है। यह सीट बहुत खास है। यहाँ से बीजेपी ने सुरेश अवस्थी को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि बसपा ने वीरेंद्र कुमार को उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट से सपा ने बड़ा दांव खेलते हुए इरफ़ान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को ही उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट के बारे में बात करें तो यहाँ पिछले 28 सालों में आजतक बीजेपी नहीं जीती है। यहां कुल लगभग 2 लाख 70 हजार वोटर हैं। इनमें मुस्लिम करीब 1 लाख हैं और ब्राह्मण और अनुसूचित जाति के लगभग 60-60 हजार वोटर हैं। इस सीट पर मुस्लिम, ब्राह्मण और दलित वोटर मुख्य भूमिका निभाते हैं। इसे सपा का पारंपरिक सीट भी माना जाता है। 

Tags:    

Similar News