UP by election 2024 live voting updates: यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में हैं तो वहीं सबसे कम मतदाता कानपुर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव में कुल 1917 मतदान केंद्रों के 3718 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) पर मतदान हो रहा है। इन मतदेय स्थलों में 1237 संवेदनशील हैं।ईसी से अखिलेश की अपील, वोटर आईडी चेक करने वाले पुलिस अधिकारियों को निलंबित करेंसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टृवीट कर माननीय सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग से अपील की है कि अभी-अभी प्राप्त वीडियो साक्ष्यों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई करें और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया को भी सुनिश्चित करें। जो भी पुलिस अधिकारी वोटर कार्ड और आधार आईडी चेक कर रहे हैं, उन्हें वीडियो के आधार पर तुरंत निलंबित किया जाए। पुलिस को आधार आईडी कार्ड या पहचान पत्र जाँचने का कोई अधिकार नहीं है।