'जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई...' मीरापुर में गरजे CM योगी आदित्यनाथ
UP By Election: सीएम योगी ने मीरापुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर हमला बोला।
UP By Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम योगी ने चुनावी रैलियां शुरु कर दी है। आज मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर चुनावी रैली को संबोधीत करते हुए सीएम योगी ने सपा पर जमकर हमला बोला। चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। इसके साथ ही उन्होंन बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। सीएम योगी के इस बयान के बाद इसकी चर्चा तेज हो गई है।
सपा पर जमकर हमला
सीएम योगी आजकल अपने नारों को लेकर चर्चा में हैं। एक तर कटेंगे तो बटेंगे जैसा चुनावी नारा देश में चर्चा का विषय बन गया है तो अब सपा पर हमला करते हुए सीएम ने नाया नारा दे दिया। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला। राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान के जवाब में उन्होंने कहा कि खटाखट वालों को सफाचट करने का मौका आ गया है। सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस दोनों पर हमला बोला। सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि 2017 से पहले लोग नारा लगाते थे कि जिस गाड़ी में लगा सपा का झंडा समझो बैठा है कोई गुंडा। सीएम ने कहा सपा के कारनामों से सब परिचित हैं।
सपा प्रत्याशी पर भी तंज
कन्नौज और अयोध्या रेप केस का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि यह सपा का नया ब्रांड है। इनको लोकलाज नहीं है। यह आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग हैं। एनडीए ने इस उपचुनाव में मीरापुर सीट रालोद को दी है। अब इस सीट पर लोक दल प्रत्याशी मिथलेश पाल और समाजवादी पार्टी से सुम्बुल राणा की बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है। सीएम योगी ने सुंबुल राणा पर भी हमला किया। उन्होंने सपा प्रत्याशी के पिता कादिर राणा पर तंज कसते हुए कहा कि इनके प्रत्याशी तो दंगो के सरगना हैं। इनके घर से तो हथियारों का जखीर बरामद हुआ था।