UP By Election: 'AMU में केवल मुस्लिमों को नहीं अन्य पिछड़ी जातियों को भी मिले आरक्षण', अलीगढ़ में बोले सीएम योगी
UP By Election: सीएम योगी ने कहा कि AMU जनता के टैक्स के पैसों से चलती है। लेकिन यहां सिर्फ मुस्लिमों को ही आरक्षण मिला।
UP By Election: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानि शनिवार को अलीगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने खैर विधानसभा सीट पर पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि AMU जनता के टैक्स के पैसों से चलती है। लेकिन यहां सिर्फ मुस्लिमों को ही आरक्षण मिला।सीएम ने कहा कि दलित, पिछड़ों को आरक्षण नहीं मिला, हमें किसी के भी बहकावे में नहीं आना हैं। अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के लोगों को भी आरक्षण मिलना चाहिए। समाजवादी पार्टी नहीं चाहती हैं कि इन लोगों को भी आरक्षण मिले।
सीएम योगी ने खैर में बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के समर्थन में सभा को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जिस विश्वविद्यालय को केंद्र सरकार बजट देती है, वहां अल्पसंख्यकों को 50 फीसदी आरक्षण देने तैयारी चल रही है, यह कैसे संभव है? उन्होंने कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी को भी आरक्षण मिलना चाहिए, लेकिन कांग्रेस और सपा नहीं चाहती है। इन्हें सिर्फ वोट चाहिए, ये खिलवाड़ कर रहे हैं।
कांग्रेस पर किया प्रहार
उन्होंने जनता की ओर इंगित करते हुए कहा कि अभी आपने हरियाणा चुनाव में देखा होगा, लोग अलग-अलग तरह से चर्चा कर रहे थे, हालांकि वहां के लोगों ने डबल इंजन की सरकार को चुना है। उन्होंने अलीगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप जिक्र करते हुए कहा कि जिसे कांग्रेस ने भुला दिया था, हमने उनके नाम पर विश्वविद्यालय बनाया है। उन्होंने जम्मू कश्मीर के अनुच्छेद 370 का हवाला देते हुए कांग्रेस पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर नहीं चाहते थे कि यह संविधान से जुड़े, लेकिन जवाहर लाल नेहरू से जुड़वाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनुच्छेद 370 को हटाने का निर्णय लिया है।