UP By Election Exit Poll Updates : यूपी में कौन मारेगा बाजी, सीएम योगी या अखिलेश यादव?, देखें Exit Poll के नतीजे

UP By Election Exit Poll Updates : उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है। समाचार संगठनों, टेलिविजन चैनलों और सर्वे एजेंसियों ने अपने एक्जिट पोल जारी करने शुरू कर दिए हैं।

Newstrack :  Network
Update:2024-11-20 19:53 IST

UP By Election Exit Poll Updates : उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है। समाचार संगठनों, टेलिविजन चैनलों और सर्वे एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल जारी करने शुरू कर दिए हैं। Exit Poll के अनुसार, उत्तर प्रदेश में एनडीए को 6 और समाजवादी पार्टी को 3 सीटें मिलने का अनुमान हैं।

JVC ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 6 सीटें और सपा को तीन सीटें मिलने का अनुमान जताया है, जबकि अन्य को एक भी सीट नहीं मिलने की संभावना है। एग्जिट पोल के अनुसार, सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी की जीत का अनुमान लगाया है, जबकि बीजेपी के सुरेश अवस्थी पीछे हैं। गाजियाबाद सीट पर बीजेपी मजबूत स्थिति में है। यहां संजीव शर्मा के जीतने की प्रबल संभावना है। सपा के सिंहराज जाटव और बसपा के परमानंद गर्ग काफी पीछे हैं।

कुंदरकी और करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी को जीत मिलती हुई दिखाई दे रही है। एग्जिट पोल के अनुसार, कुंदरकी से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान और करहल से तेज प्रताप यादव के जीतने की संभावना हैं। वहीं, मंझवा विधानसभा सीट पर बीजेपी की स्थिति मजबूत है। यहां बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य की जीत होने के अनुमान हैं। सपा और बसपा कमजोर दिखाई दे रही है।

वहीं, Materize ने अपने एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को सात सीटें दी हैं, जबकि समाजवादी पार्टी को दो सीटे मिलने का अनुमान जताया है और अन्य के खाते में एक भी सीट नहीं जाने की संभावना जताई है।

Tags:    

Similar News