Live | UP Bypoll Election Result Live Updates: छानबे से रिंकी कोल और स्वार सीट में शफीक अहमद विजयी, भाजपा गठबंधन की हुई जीत

UP Bypoll Election 2023 Results Live Updates: यूपी के दो विधानसभा सीटों स्वार और छानबे के लिए हुए उपचुनाव के परिणाम आज घोषित होंगे। दोनों सीटों पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी में कांटे की टक्कर है। लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें...;

Update:2023-05-13 12:38 IST
प्रतीकात्मक चित्र (Social Media)

UP Bypoll Election 2023 Results Live Updates: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट और मिर्जापुर की छानबे सीट के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आज (13 मई) को घोषित होंगे। इन दोनों सीटों पर मुकाबला आमने-सामने का है। प्रदेश की सत्ता में काबिज बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) की रिंकी कोल चुनाव मैदान में हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी ने कीर्ति कोल को अपना उम्मीदवार बनाया है। मुख्य मुकाबला इन्हीं दोनों दलों के बीच बताया जा रहा है। वहीं, स्वार विधानसभा क्षेत्र में भी अपना दल के कैंडिडेट शफीक अहमद और सपा कैंडिडेट अनुराधा चौहान के बीच मुख्य मुकाबला है। सपा ने ऐन वक्त पर हिंदू कार्ड खेलकर बीजेपी को चौंका दिया था।

स्वार सीट सपा के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद्द होने के कारण रिक्त हुई थी, जबकि छानबे सीट अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के कारण रिक्त हो गई थी। दोनों ही सीटों के उपचुनाव बुधवार को हो गए। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विश्लेषक इसे सेमीफाइनल के तौर पर देख रहे हैं।

Tags:    

Similar News