यूपी कैबिनेट: एथेनॉल और पेट्रोल पर ब्लेंड करने की स्थित में डबल टैक्स समाप्त

यूपी कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पास कर एथेनॉल और पेट्रोल पर ब्लेंड करने की स्थित में डबल टैक्स को समाप्त कर दिया,  बैठक में आज कुल 8 बिन्दुओं पर चर्चा हुयी।इसी के साथ विधानमंडल सत्र का औपचारिक अवसान भी किया गया।

Update:2019-01-08 14:24 IST

लखनऊ : यूपी कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पास कर एथेनॉल और पेट्रोल पर ब्लेंड करने की स्थित में डबल टैक्स को समाप्त कर दिया, बैठक में आज कुल 8 बिन्दुओं पर चर्चा हुयी।इसी के साथ विधानमंडल सत्र का औपचारिक अवसान भी किया गया।

यह भी पढ़े......यूपी कैबिनेट: वैकल्पिक इनर्जी में देश का पहला राज्य बनाने की तरफ बढ़े कदम

कैबिनेट बैठक में कुल 8 बिन्दुओं पर चर्चा हुयी

1- मत्स्य पालन के ठेके-पट्टे के निर्णय लिए । .50 एकड़ तक के तालाब आदि को सार्वजानिक उपयोग के लिए छोड़ा जाएगा।.50 एकड़ से 5 एकड़ तक को सिंघाड़े और मत्स्य पालन के लिए एसडीएम स्तर से टेण्डर या नीलामी मछुआ समाज को दिया जाएगा। 5 एकड़ से ऊपर का ठेका एसडीएम अथवा डीएम द्वारा होगा, चार सदस्यीय समिति बनाकर निर्णय होगा।

2- उत्तर प्रदेश राज्य योजना आयोग लिपिक सेवा नियमावली में प्रोन्नति संशोधन का अनुमोदन

3- पिछले महाकुम्भ मेले के दौरान 01 फरवरी 2013, मौनी अमावस्या को हुयी दुर्घटना की जांच रिपोर्ट में दिए गए सुझावों को वर्तमान कुम्भ में 'एक्शन टेकेन' के लिए लिया गया है। यह रिपोर्ट पिछली सरकार को ही सौंप दी गयी थी।

यह भी पढ़े......यूपी कैबिनेट में अहम फैसले 12 प्रस्तावों पर मुहर

4- यूपीड़ा और एनएचआई के खनन आदेशों को पीडब्ल्यूडी अदि विभागों ने कार्यपूर्णता पर वापस किया।

5- एथेनॉल और पेट्रोल पर ब्लेंड करने की स्थित में डबल टैक्स को समाप्त कर दिया।

6- नोएडा अथॉरिटी में बने सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय को चिकित्सा शिक्षा विभाग को दिया गया।

7- पंचम राज्य वित्तीय आयोग पंचायती राज और स्थानीय निकाय की रिपोर्ट को आधार मानकर 'एक्शन टेकन कमिटी बनी, मन्त्री नगर विकास, पंचायती राज, ग्रामीण विकास एवं वित्तमंत्री चार मंत्रियों की समिति बनी है।

यह भी पढ़े......यूपी कैबिनेट: भदोही कारपेट एक्सपोर्ट मार्ट के संचालन का रास्ता साफ, एजेंसी चलाएगी

8- धुरियापार गोरखपुर में इन्डियन आयल कारपोरेशन को दी गयी भूमि के सर्किल रेट पर 5 प्रतिशत से बदलकर 2.5 प्रतिशत शुल्क दर की गयी।

उपरोक्त 8 बिन्दुओं के अतिरिक्त विधानमंडल सत्र का औपचारिक अवसान भी किया गया।

Tags:    

Similar News