Yogi Oath Ceremony: शपथ ग्रहण में चार्टर्ड प्लेन से आएंगे संत, अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे 30 विमान
UP CM yogi adityanath Oath Ceremony: आज शपथ ग्रहण समारोह में हरिद्वार, ऋषिकेश से आने वाले संत चार्टर्ड प्लेन से लखनऊ आएंगे.;
UP CM yogi adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. योगी मुख्यमंत्री के साथ ही एक संत भी हैं, वह गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर हैं, इसलिए उनके शपथ ग्रहण समारोह में साधु संतों को भी आमंत्रित किया गया है. जिनमें योग गुरु बाबा रामदेव, हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, मथुरा, काशी के साथ ही जिस संप्रदाय से योगी आदित्यनाथ आते हैं (नाथ संप्रदाय) के संतों को भी आमंत्रित किया गया है. ये संत इकाना स्टेडियम में उनके दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
हरिद्वार, ऋषिकेश से आने वाले संत चार्टर्ड प्लेन से लखनऊ आएंगे. उसके बाद वह शहीद पथ के रास्ते इकाना स्टेडियम पहुंचेंगे. हरिद्वार से जो प्रमुख संत आ रहे हैं उनमें अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र पुरी, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी, स्वामी बालकानंद गिरी, चिदानंद मुनि, पतंजलि योगपीठ से बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, शपथ ग्रहण शामिल होंगे. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों से अन्य साधु संत भी लखनऊ पहुंच रहे हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.
30 चार्टर्ड विमानों से आएंगे अतिथि
योगी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मुंबई सहित अन्य राज्यों से तमाम गणमान्य अतिथि लखनऊ पहुंचेंगे. अमौसी एयरपोर्ट पर तैयारी की गई है और गुरुवार को इन्हें परखा भी गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी एयरपोर्ट के रास्ते इकाना पहुंचेंगे.
एयरपोर्ट प्रशासन ने 30 चार्टर्ड विमान लखनऊ आने की बात कही है. जिनकी पार्किंग के लिए अतिरिक्त रूप से व्यवस्था की गई है. अतिथियों को कोई असुविधा न हो इसके भी इंतजाम किए गए हैं. साथी रेगुलर उड़ाने, चार्टर्ड विमानों की वजह से प्रभावित ना हो इसके लिए भी एयर ट्रेफिक कंट्रोलर की टीम मुस्तैद की गई है. यात्रियों के लिए हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं.
वहीं एयरपोर्ट पर वीआईपी मेहमानों के मूवमेंट को देखते हुए एयरलाइंस प्रशासन की ओर से यात्रियों को कहा गया है आज यानि शुक्रवार को फ्लाइट में सवार होने के लिए समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचे. घर से अतिरिक्त समय लेकर एयरपोर्ट के लिए आएं एहतियात के तौर पर यात्री की सघन चेकिंग की जाएगी. ट्रैफिक को भी ध्यान में रखते हुए उनसे यह अपील की गई है.