CM योगी दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर, महंत दिग्विजयनाथ व अवैद्यनाथ महाराज के स्मृति समारोह में होंगे शामिल

CM Yogi Gorakhpur Visit : सीएम योगी मंगलवार और बुधवार को गोरखपुर दौरे पर रहेंगे। वो ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में सम्मिलित होंगे।

Written By :  Ramkrishna Vajpei
Update:2022-09-13 09:43 IST

CM योगी दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर

CM Yogi Gorakhpur Visit : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) आज (मंगलवार )और कल दो दिन गोरखपुर दौरे पर रहेंगे। वह गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ महाराज (Mahant Digvijaynath Maharaj) एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन अवैद्यनाथ जी महाराज (Avaidyanath Ji Maharaj) की पावन स्मृति में चल रहे साप्ताहिक पुण्यतिथि समारोह के समापन अवसर पर सम्मिलित होने के लिए यहां आ आएंगे। योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठाधीश्वर सुबह गोरखपुर पहुंचेंगे।

CM योगी मंगलवार को सुबह 10:30 बजे अपने दादा गुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में सम्मिलित होंगे। इसी दिन अपराह्न 3 बजे से वह मंदिर में चल रहे संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञानयज्ञ के समापन समारोह में भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि महंत दिग्विजयनाथ की स्मृति में हर साल यहां पर बहुत विशाल आयोजन किया जाता है। जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं।

ब्रह्मलीन महंत द्वय ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ महाराज और राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन अवैद्यनाथ जी महाराज की पुण्य स्मृति में यह कथा 7 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में शुरू हुई थी। मंगलवार अपराह्न हवन एवं भंडारे के साथ कथा की पूर्णाहुति होगी। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार 14 सितंबर की सुबह 10:30 बजे अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में अपनी भावाभिव्यक्ति करेंगे।

Tags:    

Similar News