पीएम मोदी को लगा 'सुप्रीम' झटका, प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट पर लगाई रोक
PM Modi Dream Project Halted: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चल रहे ड्रीम प्रोजेक्ट वाराणसी रोपवे को लेकर बड़ा झटका देते हुये उच्चतम न्यायालय ने प्रोजेक्ट के निर्माण को लेकर यथास्थिति बनाये रखने का आदेश किया है।;
Varanasi Ropeway Project (Photo: Social Media)
PM Modi Dream Project Halted: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चल रहे ड्रीम प्रोजेक्ट वाराणसी रोपवे को लेकर बड़ा झटका दिया है। उच्चतम न्यायालय ने प्रोजेक्ट के निर्माण को लेकर यथास्थिति बनाये रखने का आदेश किया है। आगे की सुनवाई के लिये 14 तारीख का निर्धारण कर संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर दिया है। कोर्ट द्वारा आदेश दशाश्वमेध घाट की तीन महिलाओं की अपील पर दिया है। जिनका कहना है कि उनकी जमीन पर बिना अधिग्रहण किये गये निर्माण कराया जा रहा है।
क्या है पूरा मसला
दरअसल, बनारस के दशाश्वमेध घाट पर रहने वाली तीन महिलाओं ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पिटिशन दायर कर रोपवे प्रोजेक्ट में कानूनी गड़बड़ियों का आरोप लगाया था। महिलाओं ने याचिका में कहा कि उनकी सहमति के बिना उनकी प्रॉपर्टी पर तोड़फोड़ कर निर्माण शुरू करवा दिया गया। जबकि न तो उनकी भूमि का कानून रूप से अधिग्रहण किया गया न ही उचित मुआवजा दिया गया। वहीं, हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुये याचिकाकर्ता को अंतिरम राहत देने से इनकार कर दिया जिसके बाद याचिकाकर्ताओं को सुप्रीम कोर्ट का रुख करना पड़ा।
सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने 18 तारीख को सुनवाई करते हुये याचिकाकर्ताओं को अंतरिम राहत देते हुये उनकी जमीन पर हो रहे निर्माण पर यथास्थिति बनाये रखने के आदेश दे दिये। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 14 अप्रैल को निर्धारित की है। माना जा रहा है रोपवे निर्माण को लेकर कोई बड़ा आदेश दे सकती है।