UP Corona Cases Update: UP में कोरोना का कोहराम, बीते 24 घण्टों में मिले 413 नए केस

यूपी में बीते 24 घण्टों में कोरोना के 413 नये मामले सामने आए हैं। जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 1800 के पार पहुंच गई है।

Report :  Shashwat Mishra
Update:2022-06-16 18:50 IST

UP में कोरोना: Photo - Social Media

UP Corona Cases Update: देश व प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रतिदिन आने वाले केसों में भी बढोतरी दर्ज की जा रही है। जिसको लेकर केंद्र सरकार (Central Government) ने राज्यों को अलर्ट मोड़ पर रहने को कहा है। इसके मद्देनजर, यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi adityanath) ने अस्पतालों को ओपीड़ी में आने वाले मरीज़ों को कोविड़ की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही, राजधानी सहित दिल्ली से सटे जिलों में मास्क को भी अनिवार्य कर दिया है। बता दें कि बीते 24 घण्टों में कोरोना के 413 नये मामले (New Corona Case IN UP) सामने आए हैं। जिससे सक्रिय मामलों (Active Corona Case In UP) की संख्या 1800 के पार पहुंच गई है।

सक्रिय मामलों की संख्या पहुंची 1800 पार

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Additional Chief Secretary Medical and Health Amit Mohan Prasad) ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,04,043 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 413 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,59,27,837 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 209 लोग और अब तक कुल 20,57,698 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 1,849 एक्टिव मामले है।

33.45 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज़ दी गई

अमित मोहन प्रसाद (Additional Chief Secretary Medical and Health Amit Mohan Prasad) ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन (Corona Vaccination In UP) का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 15 जून, 2022 को एक दिन में 4,22,944 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,33,50,302 व दूसरी डोज 13,99,99,219 दी गयी।

उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,38,44,295 एवं दूसरी डोज 1,16,20,932 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 78,54,315 और दूसरी डोज 45,23,333 दी गयी। कल तक 33,57,825 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 33,45,50,221 वैक्सीन की डोज दी गयी है।

Tags:    

Similar News