पीक पर पहुंची कोरोना की तीसरी लहर, SGPGI के निदेशक का दावा, घट रहे मरीज़, फिर भी लखनऊ के इन इलाकों के लोग रहें सावधान!

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या में गिरावट तो दर्ज की गई है। मगर राजधानी लखनऊ के कुछ इलाकों में अभी भी हालात चिंताजनक बना हुआ है।

Written By :  Network
Published By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-01-27 21:49 IST

कोरोना वायरस (कॉन्सेप्ट फोटो- न्यूजट्रैक) 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के केस अब घटने लगे हैं। रोज़ाना आने वाले संक्रमितों की संख्या में भी कमी आ रही है। जिससे अब लगने लगा है कि कोरोना वायरस दम तोड़ रहा है। प्रदेश में इस वक़्त ज़्यादातर मामले कोविड़-19 (Covid19) के नये वैरिएंट 'ओमीक्रोन' (Omicron Variant) के ही आ रहे हैं। वहीं, सबसे ज़्यादा एक्टिव केस वाले शहर राजधानी लखनऊ में भी मामले घटने लगे हैं। जहां बीते 24 घण्टों में पूरे यूपी से 8901 केस सामने आए हैं, तो लखनऊ में 1695 मामले मिले। एसजीपीजीआई निदेशक प्रो. आरके धीमन का मानना है कि तीसरी लहर अब अपने पीक पर आ चुकी है, हालांकि अभी इसे पूरी तरह ख़त्म कहा नहीं जा सकता है।

बीते 24 घण्टे में मिले 8901 मामले

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घण्टों में 8901 मामले सामने आए हैं। 16,786 लोग रिकवर हुए हैं। वहीं, अब पूरे प्रदेश में 72,393 ही एक्टिव केस बचे हैं। जिसमें से 70,175 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं। लगभग 1300 व्यक्ति ही अस्पतालों में भर्ती हैं।

लखनऊ में मिले 1695 संक्रमित

लखनऊ में गुरुवार को 1695 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये, जिसमें 962 पुरूष एवं 733 महिला रोगी है। वहीं, कुल 2723 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। इसके अलावा, धनात्मक रोगियों के सापेक्ष ट्रेवल (96), कान्टैक्ट (527), आईएलआई (401), प्री-सर्जिकल (64), एचसीडब्लू (12), एएनसी (6) एवं कमाण्ड हास्पिटल (16) श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये।

लखनऊ के इन इलाकों में मिले इतने मरीज़

• चिनहट- 235

• अलीगंज- 269

• आलमबाग- 219

• इन्दिरानगर- 144

• सिल्वर जुबली- 135

• सरोजनीनगर- 113

• एनके रोड- 116

• रेडक्रास- 55

• टूडियागंज- 83

लखनऊ में लगातार घट रहे हैं केस

21 जनवरी-- 2290

22 जनवरी-- 2660

23 जनवरी-- 2326

24 जनवरी-- 1818

25 जनवरी-- 1854

'15 दिनों में कम हो सकता है असर'

पीजीआई के निदेशक प्रो. आर. के. धीमन ने 'न्यूज़ट्रैक' संग बातचीत में बताया कि पहली और दूसरी लहर में देखा जा चुका है कि जब दिल्ली में मामले कम होते हैं, तो उसके 15 दिन बाद यूपी में भी संक्रमण की रफ्तार कम हो जाती है। महाराष्ट्र व दिल्ली में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह मामले सामने आ रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि तीसरी लहर अब अपने पीक पर आ चुकी है, हालांकि अभी इसे पूरी तरह ख़त्म कहा नहीं जा सकता है। उम्मीद है कि अगले 15 दिनों में असर काफी कम हो सकता है।

Tags:    

Similar News