मथुरा को मिला एक और कोविड अस्पताल, लोगों को मिलेगा बेहतर इलाज
मथुरा में आज से कोविड 19 मरीजों के लिए 104 बेड का ऑक्सीजन वाला कोविड हॉस्पिटल (Covid Hospital) शुरू किया गया है।;
कोविड अस्पताल (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
मथुरा: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Corona Virus Second Wave) ने चंद दिनों में ही हाहाकार मचा दिया। हर तरफ लोग इलाज के लिए भटकते दिखाई दिए। कहीं अस्पताल के बाहर कई लोग ऑक्सीजन न मिलने की वजह से जान गवाते नजर आए तो कहीं मरीज के परिजन रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) के लिए मोटी मोटी रकम देकर अपनों की जान बचाते नजर आए। एकाएक संक्रमण के बढ़ने से लोग बड़ी संख्या में कोविड की चपेट में आये और अस्पतालों में जगह न मिलने से हालात बद से बदत्तर होने की कगार पर पहुंचने लगे।
इस बीच कान्हा की नगरी के हालातों को बिगड़ने से पहले ही जिला अधिकारी नवनीत चहल (Navneet Singh Chahal) व नगर आयुक्त अनुनय झा ने काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए और उनकी पहल सार्थक साबित हुई। अधिकारी द्वारा किए गए अथक प्रयासों से मथुरा को 9 वां 104 बेड का ऑक्सीजन वाला कोविड हॉस्पिटल (Covid Hospital) मिल गया है। जिसकी शुरुआत आज से कोविड 19 के मरीजों के लिए कर दी गयी है।
अस्पताल में किए गए विशेष इंतजाम
कोविड 19 के मरीजों को बेहतर इलाज मिले व आने वाले मरीजो के तीमारदारों को कोई असुविधा न हो इसके लिए भी यहां विशेष इंतज़ाम किये गए हैं। खुद जिलाधकारी व नगर आयुक्त ने अस्पताल, ऑक्सीजन मीटर, बेडों व आईसीयू हाल का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य व रिफायनरी के अधिकारियों के साथ बैठक कर मरीजों के लिए शुरू कर दिया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि बिगड़ते हालातों को काबू में करने के लिए 25 अप्रैल के बाद इस पर काम शुरू किया गया था। ऑक्सीजन के बड़े संकट काल के दौरान भी जनपद में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी और न ही हालत हाथों से निकलने दिए।
स्वर्ण जयंती अस्पताल को कोविड हॉस्पिटल में तब्दील करने के लिए अस्पताल की ओपीडी सेवा बंद कर कोविड सेवाएं प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भ कर दी गई। कोविड हॉस्पिटल बनने के साथ ही सेन्ट्रल ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अस्पताल में 104 बेड की क्षमता के अनुरूप स्टाफ की तैनाती एवं आवश्यक उपकरणों व ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन द्वारा मथुरा रिफाइनरी के सहयोग से की गई है।
जिलाधिकारी ने जानकरी देते हुए बताया कि रिफायनरी के CSR के माध्यम से 50 लाख की लागत से इसको अल्प समय मे तैयार किया गया है। ये सभी 104 बेड ऑक्सीजन युक्त हैं। बढ़ते कोविड संक्रमण के दृष्टिगत स्वर्ण जयंती में व्यापक इंतजाम किये गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में एक सप्ताह से केस कम आ रहे हैं।