UP Crime News: एक क्लिक में पढ़ें उत्तर प्रदेश की क्राइम की खबरें

उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों से मंगलवार को आपराधिक घटना की खबरें आई हैं।

Newstrack :  Network
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-08-17 22:59 IST

गोली लगने से घायल युवक को ट्रामा सेंटर के लिए ले जाते परिजन

up crime news: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों से मंगलवार को आपराधिक घटना की खबरें आई हैं। इन खास खबरों को एक नजर में आप यहां जान सकते हैं।

सीतापुर: प्रधान प्रतिनिधि ने पिता पुत्र को मारी गोली, ट्रामा सेंटर रेफर

यूपी के सीतापुर में खड़ंजा लगाए जाने को लेकर प्रधान प्रतिनिधि का पिता पुत्र से विवाद हो गया। विवाद के दौरान दबंग प्रधान प्रतिनिधि ने पिता-पुत्र को गोली मार दी। दिनदहाड़े हुए गोलीकांड से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं घायल पिता-पुत्र को आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल पिता-पुत्र को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। यह पूरा मामला महमूदाबाद कोतवाली इलाके के रन्नी गांव का है। वहीं एसपी आरपी सिंह ने दबंग प्रधान प्रतिनिधि को गिरफ्तार करने के लिए 3 टीमें रवाना कर दी है।

बताते चलें कि मंगलवार रन्नी गांव की प्रधान वंदना सिंह के पति राकेश गांव में खड़ंजा लगवाने का कार्य कर रहे थे। प्रधान प्रतिनिधि राकेश के द्वारा प्रेम के चबूतरे तक खड़ंजा लगवा रहे थे। जिसे लेकर प्रेम ने विरोध किया। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ी की दबंग प्रधान प्रतिनिधि ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से प्रेम के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए फायर कर दिया। जिसमें प्रेम के पेट में गोली जा लगी।


गोली की आवाज सुनकर घायल प्रेम का पुत्र ऋषभ भी मौके पर पहुंचा और अपने पिता को गोली मारे जाने की बात को लेकर प्रधान प्रतिनिधि राकेश से कहासुनी करने लगा। जिस पर राकेश ने ऋषभ को भी गोली मार दी। गर्दन पर गोली लगने से ऋषभ भी घायल हो गया। दोनों घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

वहीं इस संबंध में जब अस्पताल में घायल प्रेम से बात की गई तो प्रेम ने बताया कि चुनाव में उन्होंने वन्दना सिंह के खिलाफ लड़ रहे व्यक्ति की मदद की थी। जिससे प्रधान वन्दना सिंह के पति राकेश रंजिश मान रहे हैं और मेरे चबूतरे से खड़ंजा निकालना चाह रहे हैं। इसको लेकर बीते दिन प्रधान प्रतिनिध राकेश वर्मा से मेरी कहा सुनी भी हुई थी। आज अचानक राकेश कुमार आये और घर के बाहर मुझ पर और मेरे बेटे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे।

सोनभद्र: मजदूर को लाठी डंडे से घेरकर पीटा, फिर मारी गोली, हालत गंभीर



राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मेहुड़ी कला गांव के पास मंगलवार की रात तियरा नायक गांव निवासी एक मजदूर को रहस्यमय परिस्थितियों में गोली लग गई। घायल का कहना है कि पांच लोगों ने उसे पहले घेरकर लाठी-डंडे से पीटा। इसके बाद गोली मारकर वहां से फरार हो गए। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां उपचार जारी है। गोली उसकी बांह में लगते हुए सर को छूते हुए निकल गई है। गोली किसने मारी? क्यूं मारी? इसका पता नहीं चल पाया है। मौके का निरीक्षण करने के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि राजेश (45) पुत्र रामजियावन प्रसाद निवासी तियरा नायक, थाना राबर्ट्सगंज मंगलवार को मजदूरी करने के लिए राबर्ट्सगंज बाजार आया हुआ था। यहां से काम समाप्त होने के बाद बाजार से कुछ सामान खरीदते हुए रात साढ़े आठ बजे के करीब पैदल ही घर के लिए जा रहा था। राजेश के मुताबिक वह जैसे ही मेहुड़ी खुर्द गांव के पास पहुंचा, पांच लोगों ने उसे घेर लिया। पहले उसे लाठी डंडे से पीटा, इसके बाद उसे गोली मारते हुए वहां से निकल गए।

गोली उसके बांह को चीरते हुए, सर को छूते हुए निकल गई। चीख-पुकार पर गांव के लोग पहुंचे तो उसे खून से लथपथ गिरा पड़ा देख सन्न रह गए। उससे गोली लगने की जानकारी मिलने के बाद तत्काल मामले की जानकारी प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज सुभाष राय को दी गई। सूचना मिलते ही राबर्ट्सगंज कोतवाल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। घायल होकर तड़फड़ा रहे युवक को तत्काल वाहन के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों की टीम उसके उपचार में लग गई। उसे अस्पताल पहुंचाने के बाद पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों तथा मेहुड़ी खुर्द गांव के लोगों से पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी हासिल की।

लेकिन उसे गोली किसने और क्यूं मारी? इसका पता नहीं चल पाया। घायल युवक के एक सामान्य और गरीब परिवार से होने के कारण उसकी इस तरह की दुश्मनी किस से हो सकती है? इसको लेकर भी लोग भौंचक नजर आए। उधर, पुलिस का कहना है कि गोली लगने से घायल युवक को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है, उसे गोली किसने मारी या किन परिस्थितियों में गोली लगी? इसका पता अभी नहीं चल पाया है। मौके का निरीक्षण करने के साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

सोनभद्र: सर्पदंश से मासूम की मौत

चोपन थाना क्षेत्र के पतगढ़ी गांव में मंगलवार को सर्पदंश से आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई। दोपहर बारह बजे के करीब नंद गोपाल (8) पुत्र धनुकधारी निवासी पतगड़ी घर के बाहर जलावनी लकड़ी लेने गया था। तभी किसी विषैले सर्प ने डंस लिया। इससे वह अचेत होकर गिर गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News