Khatauli By Election: खतौली में DCM बृजेश पाठक ने दिलाई मुजफ्फरनगर दंगे की याद, कहा- 'अबकी बार फिर BJP सरकार'

Khatauli By Election: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के पक्ष में वोट मांगे। मुज़फ्फरनगर दंगे की याद दिलाई।

Newstrack :  Network
Update: 2022-11-17 11:48 GMT

DCM बृजेश पाठक  

Khatauli By Election: मुजफ्फरनगर जिले की खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर गुरुवार (17 नवंबर) को सूबे के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (UP Deputy CM Brijesh Pathak) खतौली पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी (RajKumar Saini) के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan), स्वतंत्र राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, कि खतौली उपचुनाव (Khatauli Bypoll) में भाजपा प्रत्याशी बहन राजकुमारी सैनी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेंगी। दशकों से उनका सार्वजनिक जीवन रहा है। वो लगातार जनसेवा करती रही हैं। प्रदेश सरकार के काम और बहन राजकुमारी के व्यवहार से ये सीट बीजेपी के ही पक्ष में आएगी। 

गुंडे, बदमाश, लफंगों का दौर चला गया 

बृजेश पाठक ने आगे कहा, 'सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के शासनकाल में कानून व्यवस्था की सभी सराहना कर रहे हैं। दिन प्रतिदिन लोगों का बीजेपी के प्रति लगाव बढ़ता जा रहा है। मुजफ्फरनगर की जनता ने गुंडों को पहले ही नकार दिया है। हमने गुंडई को उत्तर प्रदेश से बाहर कर दिया। शत-प्रतिशत बाहुबलियों का जमाना चला गया। गुंडे, बदमाश, लफंगे समाजवादी पार्टी की सरकार में होते थे। हमने कानून का राज स्थापित किया है।'

'खतौली में इस बार फिर कमल खिलेगा' 

डिप्टी सीएम ने आगे कहा, 'खतौली के लोग इस बार कमल खिलाने का मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा, इस बार जनता पिछली बार से ज्यादा वोटों से हमें वोट देगी। हम ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे।'

'मुजफ्फरनगर को दंगों में झोंक दिया था'  

मंच से बोलते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, कि 'खतौली विधानसभा का उप चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है। यह चुनाव तय करेगा की उत्तर प्रदेश के लोग, खतौली के लोग प्रदेश को दंगा मुक्त चाहते हैं या नहीं। या उन लोगों के साथ खड़े हैं जिन्होंने खतौली को, मुजफ्फरनगर को दंगों में झोंक दिया था।'

मुजफ्फरनगर के लोग इतिहास लिखेंगे 

डिप्टी सीएम ने कहा, 'तीन उपचुनाव उत्तर प्रदेश में होने जा रहे हैं। मैनपुरी लोकसभा का उप चुनाव, खतौली और रामपुर का विधानसभा का चुनाव। उन्होंने कहा, 2014 के बाद से जितने भी चुनाव हुए हैं यूपी में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में लगातार चुनाव जीते हैं। आजादी के बाद कभी भी सवा तीन सौ से ज्यादा सीटें किसी पार्टी को नहीं मिली। मुजफ्फरनगर के लोग कोई साधारण लोग नहीं है।मुजफ्फरनगर के लोगों ने हिंदुस्तान का इतिहास लिखने का काम किया है।'

संजीव बालियान ने याद दिलाए 'पुराने दिन' 

बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार आए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा, 'साल 2013 में विक्रम सैनी रासुका में जेल गए। मैं विक्रम सैनी के घर गया। भाभी जानवरों के लिए सानी लगा रही थीं। मैं डरता-डरता गया। जब किसी का पति रासुका में जेल गया हो, वह भी समाज के झगड़े में। तब मैं उमेश मलिक, विरेंद्र प्रमुख सब साथ थे। हम जेल से छूटकर आए थे। मैंने सोचा भाभी जाते ही उलाहना देंगी। कहेंगी आप तो चले आए और अपने भाई को वहीं छोड़ दिया। लेकिन उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा।'

संजीव बालियान के भावुक बोल 

केंद्रीय मंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा 'भाई कोई चोरी चकारी कर जेल नहीं गए हैं। समाज के काम से गए हैं। मुझे पता है आप प्रयास कर रहे हैं। आ जाएंगे बाहर। बालियान ने कहा, मंत्री बनने के बाद भी मैं उनके घर गया। मैंने फिर सोचा कि अब तो उलाहना आएगा ही। कहेंगे खुद मंत्री बन गया और अपने भाई को छुड़वा कर नहीं लाए। लेकिन, भाभी जी ने कहा, कोई बात नहीं आधे दिन कट गए, आधे और कट जाएंगे। इतना धैर्य किसी परिवार में देखने को नहीं मिल सकता।'

Tags:    

Similar News