Rain In UP: लगातार बारिश से प्रदेश में 17 की मौत, अवध क्षेत्र में उफान पर नदियां
Rain In UP: कई दिनों से हो रही बारिश के चलते यूपी के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात दिखाई दे रहें हैं।
Rain In UP: यूपी में शनिवार से लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से नदियों के आसपास वाले क्षेत्र पूरी तरह से प्रभावित हो चुके हैं। कई जिलें ऐसे है जहाँ बाढ़ जैसे हालत बन गए है। इससे अलग-अलग जिलों में मकान ढहने और बिजली गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा बुरा हाल अवध क्षेत्र का है। इस समय पड़ोसी मुल्क नेपाल में भी बारिश की वजह से बुरा हाल हो गया है। नेपाल की कुसुमा नदी का पानी राप्ती नदी में छोड़ा गया है जिसकी वजह से श्रावस्ती के जमुनहा के राप्ती बैराज पर नदी खतरे के निशान से 110 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गई।
जिलों में कैसा है हाल
यूपी में लगातार हो रही बारिश की वजह से जिलों में हाल बेहाल हो गया है। अंबेडकरनगर में दीवार व कच्चा घर ढहने से दो बुजुर्ग समेत चार लोगों की मौत हो गई है। सुल्तानपुर में बारिश के बीच घर ढह गए और बिजली गिरने से दो लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं श्रावस्ती में राप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है। वहीं चित्रकूट में दो जगहों पर बिजली गिरने से किसान और महिला की मौत हो गई। फतेहपुर में कच्चे मकान की दीवार गिरने से महिला की मौत हो गई। प्रयागराज में बारिश के बीच टिन शेड का गर्डर गिरने से रिक्शा चालक की मौत हो गई।
बारिश से फसल को नुकसान
पिछले दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से फसलों को नुकसान होने का डर बना हुआ है। बारिश से खेतों में जलभराव से धान, अरहर, मूंगफली व हरी सब्जियां उगाने वाले किसान चिंतित हैं। उन्हें फसल के खेतों में गिरने से नुकसान का डर सता रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर लगातार अब ऐसी ही बारिश अक्टूबर के महीने में हुई तो फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। किसानों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है।