UP Election 2022: बीजेपी ने 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की, बालिया सदर से दयाशंकर सिंह, अमेठी से राजा संजय सिंह को टिकट

UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक और लिस्ट जारी कर दी है।;

Published By :  Shreya
Update:2022-02-06 23:22 IST

BJP (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक और लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने आज (रविवार) देर रात 45 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है जिसमें कई प्रमुख सीटें शामिल हैं। सबसे बड़ा नाम इसमें काफी दिनों से जो चल रहा था उसमें दयाशंकर सिंह को बलिया सदर से टिकट दिया गया है। मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला की सीट बदल दी गई है उन्हें बैरिया भेजा गया है। बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह का टिकट काट दिया गया है। वहीं अमेठी से राजा संजय सिंह को टिकट मिला है उनकी पहली पत्नी का भी टिकट कट गया है।

इसके साथ ही सुल्तानपुर से विनोद सिंह को टिकट मिला है वहीं प्रतापगढ़ की रानीगंज सीट से मौजूदा विधायक धीरज ओझा को टिकट मिला है जबकि कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा को मायूसी हाथ लगी है। इसी तरह सुल्तानपुर की लम्भुआ सीट पर पूर्व रेलवे अफसर देवमणि द्विवेदी का भी टिकट कट गया है। 

यूपी प्रत्याशियों का नाम

अमेठी से राजा संजय सिंह, इसौली से ओमप्रकाश पांडे बजरंगी, सुल्तानपुर से विनोद सिंह, लम्भुआ सीताराम वर्मा, रानीगंज से धीरज ओझा, इलाहाबाद उत्तर से हर्ष बाजपाई, कोरांव राजमणि कोल, बाराबंकी से राजकुमारी मौर्य, टांडा से कपिल देव वर्मा, आलापुर त्रिवेणी राम, अकबरपुर धर्मराज निषाद, रुधौली संगीता प्रताप जायसवाल, सिसवा प्रेमसागर पटेल, महाराजगंज जय मंगल कनौजिया, गोरखपुर ग्रामीण विपिन सिंह, पडरौना मनीष जायसवाल, रामकोला विनय गोड, भाटपार रानी सभा कुंवर कुशवाहा, सलेमपुर विजय लक्ष्मी गौतम, सगड़ी वंदना सिंह,फूलपुर पवई रामसूरत राजभर, मधुबन रामविलास चौहान, घोसी विजय राजभर, मोहम्मदाबाद गोहना श्रीराम सोनकर, बलिया सदर दयाशंकर सिंह, बेरिया आनंद स्वरूप शुक्ला, मल्हनी के पी सिंह, मुंगरा बादशाहपुर अजय दुबे, जखनिया रामराज बनवासी, गाजीपुर संगीता बलवंत बिंद, जंगीपुर रामनरेश कुशवाहा, मोहम्मदाबाद अलका राय, सकलडीहा सूर्यमणि तिवारी, सैयद राजा सुशील सिंह, पिंडरा अवधेश सिंह, अजगरा त्रिभुवन राम, शिवपुर अनिल राजभर, वाराणसी उत्तर रविंद्र जायसवाल, वाराणसी दक्षिण नीलकंठ तिवारी, वाराणसी कैंट सौरभ श्रीवास्तव, भदोही रविंद्र त्रिपाठी, औरैया दीनानाथ भास्कर, मिर्जापुर रत्नाकर मिश्रा, चुनार अनुराग सिंह, मणिहान रमाशंकर पटेल को टिकट दिया गया है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News