UP Election 5th Phase Voting: 5 बजे तक जिलों में इतने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें अभी तक का अपडेट
'वोटर्स को धमका रहे राजा भैया की पार्टी के कार्यकर्ता'
प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट -246 के बूथ संख्या 156, 157, 158 ग्राम सभा बेंती में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं पर सपा ने फर्जी वोटिंग करवाने का आरोप लगाया है। सपा ने ट्वीट कर ये बातें कही। सपा का आरोप है जनसत्ता दल से जुड़े लोग मतदाताओं को धमका रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से अपील की है कि जिला प्रशासन इसका तत्काल संज्ञान लें।
कुंडा में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गुलशन यादव पर हमला
कुंडा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला हुआ है। उनकी गाड़ियां तोड़ दी गई हैं। बताया जा रहा है कि हमलावरों की संख्या 50 के करीब थी। लोगों ने सपा उम्मीदवार की गाड़ियों पर पथराव किया और तीन राउंड फायरिंग भी की।
रायबरेली: सलोन विधानसभा में आज सुबह 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 20.11% रहा।
बाराबंकी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने किया मतदान
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने बाराबंकी के मतदान केंद्र पर मतदान किया। मतदान के बाद पीएल पुनिया बोले, 'बीजेपी सोचती है कि वह कमजोर हो गई है और हार रही है। इसलिए पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को मैदान में उतारा है। वो कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लोग लालच में नहीं आएंगे। पुनिया ने कहा, जनता ने बीजेपी को हारने का फैसला किया है।'
'चाहे जो सरकार रहे, सबके लिए अच्छा ही करे'
बाराबंकी: जिले की रहने वाली जया जायसवाल का कहना है, कि 'सभी को मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा, कि चाहे जो सरकार रहे, सबके लिए अच्छा ही करे।'
बाराबंकी: newstrack से वोटर ने कहा- 'विकास को ध्यान में रख वोट किया
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान आज newstrack.com की टीम बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र पहुंची। हमारी टीम से बात करते हुए स्थानीय निवासी 62 वर्षीय राम गोपाल ने कहा, 'विकास' के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। रामगोपाल ने बताया, कि उन्हें 'कोरोना काल में राशन का लाभ मिला। साथ ही, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का भी फ़ायदा पहुंच रहा है।'
प्रयागराज एसएसपी बोले- हर मतदान केंद्र पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात
वहीं, आज मतदान के बीच में प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार का बयान आया। उन्होंने कहा, कि 'जिले के हर मतदान केंद्र पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा, शांतिपूर्ण चुनाव को संपन्न कराए जा रहे हैं। सभी मतदाताओं की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जा रहा है।'
बीजेपी नेता रमापति शास्त्री ने किया मतदान
उत्तर प्रदेश प्रदेश सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमापति शास्त्री ने आज गोंडा में अपना वोट डाला। उन्होंने विश्नोहरपुर मतदान केंद्र पर मतदान किया
अयोध्या: रुदौली के पारा हाजी में मतदान बहिष्कार
अयोध्या जिले के रुदौली विधानसभा के पारा हाजी में सुबह 10 बजे तक मतदान शुरू नहीं हुआ था। यहां के लोगों ने पुल न बनने के कारण मतदान का बहिष्कार किया है। मतदान केंद्र पर सन्नाटा पसरा है।
चित्रकूट विधानसभा 236 के बूथ संख्या -344 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान बाधित हुआ है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से संज्ञान लेने को कहा।