UP Election 5th Phase Voting: 5 बजे तक जिलों में इतने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें अभी तक का अपडेट
बहुत अच्छी जीत होने वाली है, अपने रिकॉर्ड को तोड़ेंगे : राजा भैया
उत्तर प्रदेश में जारी पांचवें चरण के चुनाव में कुंडा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया ने आज प्रतापगढ़ में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा, 'बहुत अच्छी जीत होने वाली है। कुंडा में हम अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ेंगे।'
प्रतापगढ़ में सुबह 9 बजे तक 7.72 % मतदान
रामपुर खास-7.56 प्रतिशत
बाबागंज 8.21 फीसदी
कुंडा 8.3 प्रतिशत
विश्वनाथगंज 8.29 फीसदी
प्रतापगढ़ 5.97 प्रतिशत
पट्टी 8.8 फीसदी
रानीगंज 6.8 प्रतिशत
श्रावस्ती में सुबह 9 बजे तक 9.67 प्रतिशत मतदान
भिनगा-9.1 प्रतिशत
श्रावस्ती-10.02 प्रतिशत
अयोध्या में 09 बजे तक 9.44 फीसदी वोटिंग
रूदौली- 8.75 प्रतिशत
मिल्कीपूर-10 फीसदी
बीकापुर- 9.36 फीसद
अयोध्या - 8.87 प्रतिशत
गोसाईगंज- 10.2 प्रतिशत
अयोध्या-9.436 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के तहत बाराबंकी सदर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते दिखे। यहां मतदान केंद्र पर सुचारू व शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग जारी है। भारी संख्या में लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने घरों से निकले हैं। लोकतंत्र के महापर्व की कई तस्वीरें पाठकों के लिए लेकर आए हैं newstrack.com के फोटो जर्नलिस्ट आशुतोष त्रिपाठी।
'कुंडा सहित प्रतापगढ़ की सातों सीटें जीतेगी बीजेपी'
प्रतापगढ़ से भारतीय जनता पार्टी सांसद संगम लाल गुप्ता (Sangam Lal Gupta) कहा, 'इस बार हम कुंडा सहित प्रतापगढ़ की सातों सीटों पर चुनाव जीतने में सफल रहेंगे। हम 300 से ज्यादा सीटें जीतकर एक बार फिर यूपी में सरकार बनाएंगे।' उन्होंने कहा, कई बार जब प्रशासनिक कार्य में अधिकारी अड़चन डालते हैं तो विधायक जनप्रतिनिधि होने के कारण धरने पर भी बैठना पड़ता है। इस चुनाव में बीजेपी जबरदस्त प्रदर्शन करेगी।'
वोट के लिए घरों से निकलें मतदाता
प्रयागराज में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज मतदान किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला किया। उन्होंने कहा, 'बीजेपी 300 से अधिक सीटों से चुनाव जीतेगी।' केशव मौर्य ने लोगों से अपील करते हुए कहा, 'अधिक मतदान प्रतिशत के लिए लोग घरों से निकलकर अपने मतदान बूथ पर आएं और मताधिकार का इस्तेमाल करें।'
अयोध्या: पवन पांडेय ने परिवार के साथ डाला वोट, बोले- BJP को उखाड़ फेंकेगी जनता, बनेगी अखिलेश की सरकार।
यूपी में पांचवें चरण के चुनाव में सुबह 9 बजे तक 8.02 प्रतिशत वोटिंग।