UP Election 2022: चौथे चरण के महामुकाबले में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, नौ जिलों के दो करोड़ से अधिक मतदाता डालेंगे वोट
UP Election 2022: इस चरण के चुनाव में में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इन 59 सीटों के चुनाव में 16 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
UP Election 2022 : यूपी विधानसभा (Up Election 2022) के चुनावी रथ की बढती रफ्तार के बीच चौथे चरण (up Election 4th phase) के नौ जिलें की जिन 59 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होने जा रहा है। उसमें 624 उम्मीदवारों (Political parties candidate) के भाग्य का फैसला होना है। इस चरण के चुनाव में में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इन 59 सीटों के चुनाव में 16 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
यदि हम 2017 की बात करें तो पिछले चुनाव में इस चरण की सीटों पर भाजपा (Bjp) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था पर इस दफे परिस्थितियों में बदलाव आया है। तब समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) की प्रदेश में सरकार थी और भाजपा को विपक्ष मे रहते हुए राज्य सरकार को घेरने का बेहतरीन मौका मिला था पर इस बार इसका उल्टा है, भाजपा सत्ता में है और सपा विपक्ष में है।
किन जिलों की किन सीटों पर कहां पर होना है मतदान
चौथे चरण की जिन 59 विधान सभा सीटों के लिये मतदान होना है, उसमें 127- पीलीभीत, 128- बरखेड़ा, 129- पूरनपुर (अ0जा0), 130- बीसलपुर, 137- पलिया, 138- निघासन, 139- गोला गोकरननाथ, 140- श्रीनगर (अ0जा0), 141- धौरहरा, 142- लखीमपुर, 143- कस्ता (अ0जा0), 144- मोहम्मदी, 145- महोली, 146- सीतापुर, 147- हरगांव (अ0जा0), 148- लहरपुर, 149- बिसवां, 150- सेवता, 151- महमूदाबाद, 152- सिधौली (अ0जा0), 153- मिश्रिख (अ0जा0), 154- सवायजपुर, 155- शाहाबाद, 156- हरदोई, 157- गोपामऊ (अ0जा0), 158- साण्डी (अ0जा0), 159- बिलग्राम-मल्लांवा, 160- बालामऊ (अ0जा0), 161- सण्डीला, 162- बांगरमऊ, 163- सफीपुर (अ0जा0), 164- मोहन (अ0जा0), 165- उन्नाव, 166- भगवन्तनगर, 167- पुरवा, 168- मलिहाबाद (अ0जा0), 169- बक्शी का तालाब, 170- सरोजनीनगर, 171- लखनऊ पश्चिम, 172- लखनऊ उत्तर, 173- लखनऊ पूर्व, 174- लखनऊ मध्य, 175- लखनऊ कैन्टोनमेंट, 176- मोहनलालगंज (अ0जा0), 177- बछरांवा (अ0जा0), 179- हरचन्दपुर, 180- रायबरेली, 182- सरेनी, 183- ऊंचाहार, 232- तिंदवारी, 233- बबेरू, 234- नरैनी (अ0जा0), 235- बांदा, 238- जहानाबाद, 239- बिन्दकी, 240- फतेहपुर, 241- अयाहशाह, 242- हुसैनगंज एवं 243- खागा (अ0जा0) विधान सभा सीटें हैं।
कौन- कौन है मुख्य प्रत्याशी जिन पर है सबकी नजर
इस चरण के चुनाव में योगी सरकार के कई मंत्री भी चुनाव मैदान में है। जिनमें प्रदेष के विधि एंव न्याय मंत्री बृजेश पाठक हैं, जो लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इनके अलावा लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र से उप्र के एक और मंत्री आशुतोष टंडन भी चुनाव मैदान में जबकि आईपीएस सेवा से वीआरएस लेकर राजनीति में उतरे सरोजनी नगर विधानसभा सीट से ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह और सपा सरकार में पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा के बीच कडा मुकाबला है।इनके अलावा पहली बार चुनाव लड रही छात्र नेत्री पूजा शुक्ल भी है जिन्हे अखिलेश यादव ने टिकट देकर सबको चौंका दिया है। साथ ही सपा से भाजपा में आए हरदोई से विधायक और विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे नितिन अग्रवाल तथा कांग्रेस से भाजपा की अदिति सिंह मैदान में हैं, जो कांग्रेस के साथ थीं।
मोदी और योगी सरकार के मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में होने वाले मतदान में केन्द्र सरकार के चार मंत्रियों वाले क्षेत्र में मतदान होने जा रहा है जिनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैं, जिनका संसदीय क्षेत्र लखनऊ है। इसके बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भी चुनाव होना है। इनके अलावा मोहनलालगंज के सांसद और केन्द्र में राज्यमंत्री कौशल किशोर के अलावा विवादों में रहे गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के संसदीय क्षेत्र लखीमपुर में भी चुनाव होना है। इन चारों के इलाकों में विधानसभा की 21 सीटें हैं।
भाजपा ने 2017 में हासिल की थी यहां भारी सफलता
2017 के विधानसभा चुनाव के बाद जब भाजपा ने प्रदेष में 325 सीटों के साथ प्रदेष में सरकार बनाई थी तो उसमें इस चरण की सीटों का बडा योगदान था। में हुए चुनाव में भाजपा ने इन 59 में से 51 सीटों पर जीत हासिल की थी। एक सीट उसके सहयोगी अपना दल (एस) ने जीती थी। चार सीटों पर सपा ने जीत हासिल की, जबकि दो सीटों पर कांग्रेस और दो सीटों पर बसपा ने जीत हासिल की थी। इस चरण में लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों में आठ पर भाजपा जीती थी।
यहां यह भी बतातें चलें कि चौथे चरण में कुल 2,12,90,564 (दो करोड़ बारह लाख नब्बे हजार पांच सौ चौसठ) मतदाता हैं। इसमें 1,14,03,306 पुरुष, 98,86,286 महिला व 972 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।