UP Election 2022: मुलायम सिंह के साढ़ू प्रमोद गुप्ता आज बीजेपी में शामिल होंगे, अखिलेश यादव पर लगाया यह आरोप
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के साढ़ू और पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता आज दोपहर को लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगे।
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के साढ़ू और पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता (Pramod Gupta LS) आज दोपहर को लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगे। सपा नेता प्रमोद गुप्ता उर्फ एलएस औरैया जिले (Auraiya) के बिधूना (Bidhuna) के रहने वाले हैं और वहीं से 2012 में बड़े वोटों से जीतकर विधायक बने थे। प्रमोद गुप्ता शुरू से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से जुड़े हैं और मुलायम सिंह के बेहद करीबी हैं।
प्रमोद गुप्ता ने बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर कहा कि समाजवादी पार्टी में नेता जी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) का अपमान हो रहा है। अखिलेश यादव नए लोगों को तो तवज्जो दे रहे हैं लेकिन पुराने समाजवादियों की उपेक्षा कर रहे हैं। उन्होंने खासतौर से स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) का उदाहरण दिया।
प्रमोद को दावेदार बनाएगी बीजेपी
प्रमोद यादव बिधूना तहसील (Bidhuna) के लोकप्रिय नेता हैं। वे एक बार टाउन एरिया के चेयरमैन और एक बार विधायक रहे हैं। साल 2012 में उन्होंने करीब 18 हजार मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। प्रमोद के बीजेपी में जाने से बिधूना विधानसभा (Bidhuna Assembly Seat) की लड़ाई दिलचस्प हो गई है। यहां से वर्तमान बीजेपी विधायक विनय शाक्य, स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ जा चुके हैं। ऐसे में बीजेपी से किसी अन्य प्रत्याशी को उतारा जाएगा। प्रमोद भी यहां से दावेदार होंगे इसमें कोई शक नहीं। फिलहाल प्रमोद गुप्ता के बीजेपी में जाने से पार्टी मजबूत होगी इसमें संदेह नहीं है।
सपा के घर में बीजेपी की बड़ी सेंधमारी
वहीं, इससे पहले मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, अनिल बलूनी, अरुण सिंह की मौजूदगी में उन्होंने दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।