UP Election 2022: यूपी के भाजपा सांसदों के साथ पीएम की अहम बैठक आज, चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा

UP Election 2022: प्रधानमंत्री आज उत्तर प्रदेश के करीब 40 भाजपा सांसदों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक के दौरान प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-12-17 09:25 IST

पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav 2022) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री आज उत्तर प्रदेश के करीब 40 भाजपा सांसदों (BJP MPs from UP) के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक के दौरान प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को लेकर रणनीति पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक सांसदों के साथ चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र भी देंगे।

पिछले दिनों भाजपा संसदीय दल की बैठक (PM Modi ki Baithak) के दौरान भी प्रधानमंत्री ने सांसदों को संसद और अपने क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाने का निर्देश दिया था। भाजपा सांसदों के साथ प्रधानमंत्री की इस बैठक को सियासी नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है।

पीएम ने शुरू किया है बैठकों का सिलसिला

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न राज्यों के भाजपा सांसदों के साथ बैठकें कर रहे हैं। भाजपा सांसदों के साथ प्रधानमंत्री की यह चौथी बैठक होगी। पीएम मोदी ने अभी तक पूर्वोत्तर के राज्यों, दक्षिणी राज्यों और मध्य प्रदेश के सांसदों के साथ बैठक में उन्हें दिशा निर्देश दिया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के 40 सांसदों के साथ बैठक में चर्चा करेंगे। राज्य से जुड़े अन्य सांसदों के साथ बाद में प्रधानमंत्री की बैठक आयोजित की जाएगी।

पीएम मोदी (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। हाल में प्रधानमंत्री मोदी ने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दो दिवसीय दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम के भव्य कॉरिडोर का लोकार्पण किया था। प्रधानमंत्री की काशी यात्रा के दौरान भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी काशी पहुंचे थे। प्रधानमंत्री ने इन मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान सुशासन पर भी लंबी चर्चा की थी।

यूपी में पीएम मोदी के कई दौरे होंगे

प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के शीर्ष नेता पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने उत्तर प्रदेश में सक्रियता बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री शनिवार को भी उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे। वे शाहजहांपुर के रोजा रेलवे ग्राउंड में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री 23 दिसंबर को एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचेंगे और शहर वासियों को 2100 करोड़ की 25 परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री आज काशी में आयोजित मेयर सम्मेलन को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री 28 दिसंबर को कानपुर का दौरा करेंगे और शहर वासियों को मेट्रो की सौगात देंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

भाजपा के लिए यूपी का चुनाव काफी अहम

प्रधानमंत्री ने हाल में पार्टी सांसदों के साथ नाश्ते पर बैठकों का दौर शुरू किया है। इन बैठकों के जरिए प्रधानमंत्री सांसदों को सरकार की ओर से किए जा रहे विभिन्न कामों को जनता तक पहुंचाने और क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। माना जा रहा है कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती और इसीलिए सांसदों को सक्रिय करने का फैसला किया गया है।

उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए सियासी नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उत्तर प्रदेश में भारी जीत हासिल की थी और पार्टी इस सिलसिले को आगे भी जारी रखना चाहती है। हालांकि इस बार भाजपा को समाजवादी पार्टी की ओर से कड़ी चुनौती दी जा रही है। यही कारण है कि भाजपा नेताओं ने उत्तर प्रदेश में सियासी सक्रियता बढ़ा दी है।

Tags:    

Similar News