Sonbhadra : नामांकन के लिए देर से पहुंचे निर्दलीय उम्मीदवार को नामांकन से रोका गया, आखिरी दिन 35 ने किया नामांकन दाखिल

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सोनभद्र में आज कुल 35 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं देर से पहुंचे कुछ उम्मीदवारों को प्रशासन द्वारा रोके जाने के बाद भारी हंगामा भी हुआ।

Published By :  Bishwajeet Kumar
Written By :  Kaushlendra Pandey
Update:2022-02-17 19:31 IST

देर से पहुंचे उम्मीदवारों को रोकती पुलिस

सोनभद्र। सोनभद्र में नामांकन का आखिरी दिन भी गहमागहमी भरा रहा। इस दिन जहां 35 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। वहीं इसके साथ ही, सभी दलों की तरफ से उम्मीदवारी की तस्वीर भी साफ हो गई है। वहीं निर्धारित समय दोपहर तीन बजे के कुछ मिनट बाद दुद्धी से निर्दल उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने पहुंचे रंजन कुमार शाह को पुलिस कर्मियों ने कलेक्ट्रेट गेट पर रोक दिया। इससे खफा शाह ने जमकर हंगामा किया। पर्चा की कमियों को पूरा करने जा रहे राज्यमंत्री संजीव गोंड़ को भी उसने अंदर जाने से रोक दिया। इसको देखते हुए संजीव को जहां दूसरे गेट से अंदर प्रवेश दिलाया गया। वहीं हंगामा कर रहे उम्मीदवार को हिरासत में लेकर राबटर्सगंज कोतवाली ले आया गया। समाचार दिए जाने तक उसे पुलिस हिरासत में रखा गया था।

चारों विधानसभाओं में कुल 55 प्रत्याशियों ने ठोकी चुनावी ताल

जिले की चारों विधानसभाओं के लिए कुल 55 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। इसमें किसी ने एक तो किसी दो-दो सेट में नामांकन दाखिल कर रखा है। अब इसमें कितने आखिरी दौर तक डटे रहेंगे, कितने नाम वापसी के दिन बाहर हो जाएंगे? इसको लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। वर्ष 2017 के मुकाबले 2022 के चुनावी समर की सबसे दिलचस्प बात यह है कि जहां भाजपा चारों सीटों पर सीधे चुनाव लड़ रही है। वहीं सपा को अपने सहयोगी दल अपना दल कमेरावादी की तरफ से मिलने वाली चुनौती से निबटना होगा। बसपा ने इस बार बडा दांव खेला है और हर सीट पर भाजपा-सपा दोनों दलों के लिए सीधी चुनौती पेश की है।

किसी ने चलाया रिक्सा तो कहीं कार्यकर्ताओं ने दिखाया अति उत्साह

कम्युनिस्ट पार्टी प्रत्याशी विजय शंकर यादव रिक्शा चलाकर नामांकन करने पहुंचे। वहीं प्रत्याशियों का नामांकन करते वक्त भाजपा के कार्यकर्ताओं का उत्साह उछाल मारता रहा। इसके चलते हाइवे पर कुछ देर के लिए आवागमन भी प्रभावित हुआ। वहीं रास्ते से गुजर रहे प्रेक्षक के वाहन को रास्ता देने के लिए एक इंस्पेक्टर ने एक उम्मीदवार को खिंचते हुए सड़क किनारे कर दिया। इसको लेकर चर्चाएं बनी रहीं।

रिक्शा चलाकर नामांकन करने पहुंचे कम्युनिस्ट पार्टी प्रत्याशी विजय शंकर यादव


आखिरी दिन इन-इन लोगों ने किया नामांकन

घोरावल विधानसभा से बीरबल यादव जनअधिकार(निर्दल), रमाशंकर पांडेय आम आदमी पार्टी, रामचरन राष्ट्र वादी पार्टी ऑफ इंडिया, सुरजीत सिंह पटेल अपना दल कमेरावादी, राहुल कुमार यादव आजाद समाज पार्टी, रमेश कुमार निर्दल, दुर्विजय सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी।

दुद्धी विधानसभा में बीजेपी से रामदुलार गोंड़, जन अधिकार पार्टी से अशोक कुमार, निर्दल के रूप में रामलाल, आम आदमी पार्टी से पुष्पा देवी, आजाद समाज पाटी से मिश्रीलाल ओबरा विधानसभा से उमाशंकर खरवार विकासशील इंसान पार्टी, कांग्रेस से रामराज सिंह गोंड़, निर्दल के रूप में ओमप्रकाश खरवार, मूल निवासी अधिकार पार्टी से रामकृष्ण बैगा, आम आदमी पार्टी से रमाकांत पनिका।

राबटर्सगंज विधानसभा से सुरेंद्र कुमार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, वकील निर्दलीय, राजाराम आजाद समाज पार्टी, कुलदीप अग्रवाल आम आदमी पार्टी, भूपेश चैबे भाजपा, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सच्चिदानंद तिवारी, अयोध्या, आदित्य नारायण, सूरज कुमार किरन देवी जन अधिकारी पार्टी, कमलेश कुमार कांग्रेस, अतुल पटेल जनता दल यूनाइटेड, अविनाश कुशवाहा सपा, अविनाश शुक्ल बसपा, विजय शंकर यादव कम्युनिस्ट पार्टी, पप्पू मूल निवासी अधिकार पार्टी, अतहर पीस पार्टी।

Tags:    

Similar News