UP Election 2022 Results: यूपी में योगी को जीतता देख पाकिस्तान आग-बबूला, ट्विटर पर यूं निकाली भड़ास

UP Election 2022 Results:अब फिर यूपी में योगी की वापसी को लेकर पाकिस्तान तिलमिला उठा है। पाकिस्तान की तरफ यूपी के चुनावी रिजल्ट्स पर काफी प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं।;

Written By :  Vidushi Mishra
Update:2022-03-10 15:03 IST

UP Election 2022 Results: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर सामने आए अभी तक के परिणामों से साफ है कि यूपी में सत्ताधारी पार्टी भाजपा की फिर से सरकार बनना तय है। ऐसे में यूपी में मुख्यमंत्री की कुर्सी फिर से आगामी पांच सालों के योगी आदित्यनाथ के नाम होने वाली है। पूरे देश में यूपी की सरकार पर नजर है। लेकिन हैरानी तो तब हुई, जब पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के चर्चे जोरों पर हैं।

जीं हां यूपी विधानसभा चुनावों के अभी तक की वोट काउंटिंग में भाजपा सबसे आगे चल रही है। ऐसे में अब फिर यूपी में योगी की वापसी को लेकर पाकिस्तान तिलमिला उठा है। पाकिस्तान की तरफ यूपी के चुनावी रिजल्ट्स पर काफी प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं।

ट्विटर पर निकली पाकिस्तान की तिलमिलाहट

यूपी में चुनावी रिजल्ट की घोषणा से पहले पाकिस्तान के राजनीतिक विश्लेषक मोशरफ जैदी ने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की वापसी के मुद्दे पर कहा है कि योगी की जीत इस बात की पुष्टि करती है कि भारत की दिशा अब बदलने वाली नहीं है।

साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्टिटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'यूपी में योगी आदित्यनाथ की जीत इस बात की एक और पुष्टि है कि भारत अब (हिंदुत्व की राजनीति से) अपना रास्ता बदलने वाला नहीं है। आने वाले दिनों में स्थिति और खराब होगी। कई लोग इस बारे में पहले से चेतावनी भी दे रहे थे। पाकिस्तान को 2019 के बाद वाले भारत की तुलना में अधिक दुस्साहसी भारत से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।'

मुसलमानों की चिंता के बारे में ट्वीट करते हुए एक यूजर रूबा ने लिखा, 'भारतीय मुसलमानों के लिए यह सबसे बुरी खबर है। मैं पाकिस्तान और जिन्ना का जितना शुक्रिया अदा करूं, कम है। और शुक्रिया मेरे परिवार का भी, जो पलायन कर यहां आ गया।'

चुनावी रिजल्ट पर योगी के सीएम फेस पर एक वकास अहमद नाम के यूजर ने लिखा, 'एक और समस्या है। अगर अतिवाद बढ़ता है तो ये दक्षिण एशिया के बाकी हिस्सों में फैल जाएगा। हमने हाल ही में देखा है कि कैसे बांग्लादेश में हिंदुओं पर मुकदमा चलाया गया। ये सब जगह फैल जाएगा और अल्पसंख्यकों को बेहद मुश्किल परिस्थिति का सामना करना पड़ेगा।'

दूसरी तरफ पाकिस्तान के ट्विटर हैंडल से फीडाटो नाम के यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'यूपी चुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत के बाद मुस्लिम विरोधी योगी आदित्यनाथ ने नरेंद्र मोदी के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।'


Tags:    

Similar News