UP Election 2022: आधी आबादी और बुजुर्गों से अखिलेश का बड़ा वादा, सरकार बनी तो साल में देंगे 18000 रुपये पेंशन

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने आज आधी आबादी और बुजुर्गो से एक और बड़ा वादा किया है।;

Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-01-19 15:23 IST

अखिलेश यादव 

UP Election 2022: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav Samajwadi Party Manifesto 2022) ने आज आधी आबादी और बुजुर्गो से एक और बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर बुजुर्ग और विधवा पेंशन 18000 रूपये दी जाएगी, पहले यह 6000 दी जाती थी। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की पिछली सरकार में 50 लाख लोगों को इससे फायदा हुआ था और जब उनकी सरकार आ पाएगी बड़े पैमाने पर इसका विस्तार किया जायेगा।

उन्होंने लोहिया आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा कि गरीबों, पिछड़ों, दलितों को ये आवास दिए जाते थे लेकिन मौजूदा सरकार ने इसे बंद कर दिया है। सपा की सरकार आने पर इस योजना को भी फिर से शुरू किया जाएगा और जिनके पास अपनी छत नहीं है उन्हें अच्छा आवास मिलेगा।

सपेरे समाज के लोगों के लिए बड़ा ऐलान

अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार में शुरू की गई जनधन खाते पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उनकी सरकार थी तो सबसे ज्यादा बैंक अकाउंट खोले गए थे। जिसमें पेंशन योजना और आवास योजना के पैसे भेजे जाते थे। यह सरकार सिर्फ ढिढोरे पीटती है जबकि समाजवादी पार्टी काम करके दिखाती है। उन्होंने कहा पूर्वांचल से लेकर बुंदेलखंड तक जिन गरीबों के पास आवास नहीं थे उन्हें लोहिया आवास समाजवादी पार्टी की सरकार ने ही उपलब्ध कराया था।

इसके साथ ही उन्होंने सपेरे समाज के लोगों के लिए भी एक बड़ा ऐलान किया। सपा प्रमुख ने कहा कि अगर सरकार आई तो एक्सप्रेस वे के किनारे स्नेक चार्मर्स विलेज बनाए जाएंगे। उन्होंने पहले इसे कन्नौज में शुरू करने की योजना बनाई थी लेकिन उस वक्त जमीन उपलब्ध नहीं हो पाया लेकिन अब सरकार आएगी तो एक्सप्रेस वे के किनारे सपेरे जाति के लोगों के लिए इसका निर्माण कराया जाएगा।

वहीं अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर अखिलेश यादव ने कहा कि अच्छा है भारतीय जनता पार्टी तक भी समाजवाद पहुंच गया है। अपर्णा यादव के टिकट ना मिलने के कारण सपा छोड़ने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अभी सब टिकट फाइनल नहीं हुए हैं। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग और गठबंधन का ध्यान रखते हुए टिकट दे रही है।

केशव मौर्य के हमले पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि उनका सबसे प्रिय काम जो था वह भी वह ठीक से नहीं कर पाए। आज सबसे ज्यादा दुर्दशा गौ माता की है वह भूखी मर रही हैं और उनका इस सरकार को श्राप लगेगा।

Tags:    

Similar News