UP Election 2022: चुनाव से पहले सपा-कांग्रेस में भूचाल, इन दिग्गजों ने थामा बीजेपी का दामन

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव बस कुछ ही हफ्ते दूर है ऐसे में तमाम नेता दलबदल करने में व्यस्त हैं। आज समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है।;

Newstrack :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-01-17 17:57 IST

दुसरे पार्टी से आये नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाते उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में प्रदेश के सभी सियासी दल अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए हर कदम उठा रहे हैं। इन सब के बीच कई नेता भी अपने बेहतर राजनीतिक भविष्य को तलाशते हुए दलबदल करने में व्यस्त। इसी सिलसिले में आज कई अन्य दलों के नेताओं ने दल बदलकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है।

आज राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और जनवादी पार्टी के विभिन्न नेताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलवाई है। इन नेताओं में समाजवादी पार्टी के कायमगंज सीट से पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर सुरभि, जोरानीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रत्याशी रश्मि आर्या, तिंदवारी से पूर्व कांग्रेस विधायक दलजीत सिंह, पूर्व राज्य मंत्री बृजमोहन सिंह कुशवाहा और जनवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र चौहान ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है।

बता दें इससे पहले भी कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी पार्टी को छोड़ चुनाव से ठीक पहले पाला बदल लिया है। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के नेता और योगी कैबिनेट में पूर्व श्रम मंत्री रह चुके स्वामी प्रसाद मौर्या ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया उनके साथ दारा सिंह समेत अन्य कई भाजपा विधायकों ने भी भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देते हुए समाजवादी पार्टी का दामन थामा है।

ये है यूपी चुनाव का शेड्यूल

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग द्वारा कर दिया गया है इस बार उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न होंगे। जिसमें पहले चरण के लिए मतदान 10 फरवरी को जबकि अंतिम चरण के मतदान के लिए मतदाता 7 मार्च को अपने मत का प्रयोग करेंगे। वहीं इस चुनाव का परिणाम 10 मार्च को बाकी के 4 राज्यों के चुनाव परिणामों के साथ घोषित किया जाएगा।

यूपी में कोरोना के कारण नए नियम

कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर चुनाव आयोग में इस बार कई तरह के नए नियम और पाबंदियां को लगाया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग में इस बार किसी भी प्रकार के राजनीतिक सभा रैली या रोड शो पर 22 जनवरी तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। इस दौरान राजनीतिक पार्टियां केवल वर्चुअल रैली कर सकेंगे। इसके अलावां चुनाव आयोग ने इस बार उम्मीदवारों के लिए नॉमिनेशन के नियमों में भी कुछ बदलाव किया है। इस बार सभी उम्मीदवार अपना नामांकन ऑनलाइन तरीके से करवा सकेंगे यह फैसला चुनाव आयोग ने इसलिए लिया है क्योंकि नामांकन प्रक्रिया के दौरान कोरोना वायरस गाइडलाइंस का पालन करवा पाना बहुत ही मुश्किल है।

Similar News