UP Election 2022: छठे चरण में घटता बढता रहा मतदान, पिछले दो चुनाव की तुलना में मत का प्रतिशत घटा

यूपी विधानसभा चुनाव में छठे दौर में घटा वोटिंग प्रतिशत। पिछले दो विधान सभा चुनाव की तुलना में कम हुआ मतदान।;

Published By :  Divyanshu Rao
Update:2022-03-03 21:41 IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव का छठा चरण का भी पिछले चरणों के कम प्रतिशत के मतदान की तरह ही अछूता नहीं रहा। आज शाम पांच बजे तक इन जिलों की 57 विधानसभाओं में मतदान का प्रतिशत 53.31 रहा है। जबकि इसके पहले 2017 और 2012 में इन जिलों में मतदान का प्रतिशत इससे अधिक रहा था। छठे चरण के दस जिलों की 57 सीटों पर 2012 में 55.19 प्रतिशत तथा 2017 में 56.47 प्रतिशत मतदान हुआ था।

अगर हम पिछले दो विधानसभा चुनाव के मतदान की तुलना करें तो 2012 में  अम्बेडकर नगर में 64.05, बलिया 53.02, बलरामपुर 49.75 बस्ती 57.80, देवरिया 51.92, गोरखपुर 52.77,कुशीनगर 56.77, महराजगंज 60.73, संतकबीर नगर 53.52 तथा सिद्वार्थनगर में 51.60 प्रतिशत मतदान हुआ था।

इसी तरह 2017 के विधानसभा चुनाव में इन्ही दस जिलों में अम्बेडकरनगर में 60.05, बलिया 54.39,

बलरामपुर में 50.91, बस्ती 57.46,देवरिया 56.82 गोरखपुर 55.44,कुशीनगर 58.16, महाराजगंज 62.2, संतकबीरनगर 53.01 तथा सिद्वार्थनगर में 52.26 प्रतिशत मतदान हुआ था।

यूपी विधानसभा चुनाव की तस्वीर (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

आज प्रदेश के दस जिलों में हुए मतदान में अम्बेडकरनगर में 58.66, बलिया 51.81, बलरामपुर 48.53 बस्ती 54.24 देवरिया 51.50, गोरखपुर 53.89 कुशीनगर 55.00 महाराजगंज 57.38, संतकबीर नगर 51.21 तथा सिद्वार्थनगर में 49.77 प्रतिशत औसत मतदान हुआ है। अम्बेडकर नगर में सबसे अधिक 58.68 प्रतिशत मतदान रहा। लेकिन देर शाम गृह विभाग की तरफ से कहा गया कि अम्बेडकरनगर में सबसे अधिक मतदान का प्रतिशत 62.66 प्रतिशत रहा है।

आज सुबह सात बजे मतदान की शुरूआत होने के बाद मतदान केन्द्रों में  मतदाताओं की संख्या कम दिखाई दी जिसके चलते सुबह नौ बजे 8.22 प्रतिशत रहा। इसके बाद 11 बजे 21.79 प्रतिशत एक बजे 38.85, तीन बजे 46.61 तथा पांच बजे 53.30 प्रतिशत बताई गयी। इसके बाद देर शाम कहा गया कि यह प्रतिशत अब बढकर 55.79 हो गया है।

निर्वाचन आयोग की तरफ से आज के मतदान के लिए 56 सामान्य प्रेक्षक, 10 पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक तैनात किये हैं. इसके अलावा 1,680 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 228 जोनल मजिस्ट्रेट, 173 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2,137 सूक्ष्म पर्यवेक्षक भी तैनात किये गये हैं. इसके साथ ही राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, एक वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा दो वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गय थें।

कुल 57 विधान सभा क्षेत्रों में 676 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 66 महिला प्रत्याशी हैं। इसमें से विधान सभा क्षेत्र 291-तुलसीपुर, 323-गोरखपुर ग्रामीण, 330-पडरौना से अधिकतम 15 प्रत्याशी तथा 341-सलेमपुर (अ0जा) से न्यूनतम 07 प्रत्याशी मैदान में हैं।

Tags:    

Similar News