कोरोना पर बड़ी खबर: यूपी में थम रहा कहर, पॉजिटिव केस हुए कम, मिली राहत

स्थानीय स्तर पर रणनीति बनाकर नियंत्रण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए और कहा कि कोविड-19 के सम्बन्ध में ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’ के संदेश को समझते हुए निरन्तर कार्य किया जाए।

Update: 2020-10-11 14:31 GMT
अब तक कुल 03 लाख 90 हजार 566 लोग पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये।

लखनऊ : यूपी में कोरोना संक्रमण पर तेजी से काबू पा रही यूपी सरकार का दावा है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के केसों में 24 दिनों से लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 दिनों में 28 हजार से ज्यादा सक्रिय मामलों में कमी आयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 15 अक्टूबर को वल्र्ड हैण्डवाश डे के मौके पर विशेष अभियान चलाने का निर्देश देते हुए कहा कि एकीकृत कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर पूर्ण क्षमता के साथ संचालित किए जाए तथा जिलाधिकारी व सीएमओ इनकी माॅनीटरिंग करें।

उन्होंने कोविड-19 के प्रतिदिन 100 से अधिक की संख्या में सक्रिय केसेज वाले जिलों में स्थानीय स्तर पर रणनीति बनाकर नियंत्रण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए और कहा कि कोविड-19 के सम्बन्ध में ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं के संदेश को समझते हुए निरन्तर कार्य किया जाए।

कोरोना से संक्रमित

यूपी में शनिवार दोपहर 3ः00 बजे से रविवार दोपहर 3ः00 बजे तक कोरोना से संक्रमित 41 लोगों की मौत हुई है और 03 हजार 348 नये मामले आये हैं, जबकि इस अवधि में 03 हजार 417 व्यक्ति उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये हैं। अब तक कुल 03 लाख 90 हजार 566 लोग पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये।

 

यह पढ़ें....पाकिस्तान में बड़ा बवाल: मंदिर में घुसकर की तोड़फोड़, हुआ जमकर हंगामा

 

प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब 89.37 प्रतिशत है। जबकि इस दौरान कुल 01 लाख 72 हजार 726 सैम्पलों की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 01करोड़ 18 लाख 98 हजार 777 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। राज्य में 40 हजार 019 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। जिसमें से 18 हजार 167 लोग होम आइसोलेशन में, 03 हजार 250 लोग निजी चिकित्सालय में तथा शेष एल-1, एल-2 व एल-3 कोविड चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं।

05 मौतें वाराणसी

इस दौरान जिन 41 लोगों की मौत हुई है उनमें सर्वाधिक 05 मौतें वाराणसी में हुई है जबकि लखनऊ में 04, कानपुर नगर, प्रयागराज, मुरादाबाद, अयोध्या, गाजीपुर, उन्नाव, फर्रुखाबाद में 02-02 लोगों की तथा गौतम बुद्ध नगर, बरेली, झांसी, शाहजहांपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, आजमगढ़, हरदोई, सुल्तानपुर, चंदौली, रायबरेली, सोनभद्र, फिरोजाबाद, संत कबीर नगर, कन्नौज, अमेठी, फतेहपुर तथा शामली में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

 

यह पढ़ें....केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण की रोकथाम के लिए उठाया अब तक सबसे बड़ा कदम

 

नए कोरोना संक्रमित

बीते 24 घंटों में यूपी में राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक 330 नए कोरोना संक्रमित मिले है। राज्य के 09 जिलों में मरीजों की संख्या 100 से ज्यादा है। लखनऊ के अलावा इस दौरान जिन जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है उनमे कानपुर नगर में 110, प्रयागराज में 234, गोरखपुर में 124, गाजियाबाद में 138, वाराणसी में 161, गौतम बुद्ध नगर में 117, मेरठ में 174 और मुरादाबाद में 177 शामिल हैं। इसके अलावा 08 जिलों में जहां 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिले है उनमे बरेली में 65, अलीगढ़ में 57, झांसी में 51, अयोध्या में 50, आगरा में 56, मुजफ्फरनगर में 55, महाराजगंज में 50 तथा रायबरेली में 70 शामिल है। इस दौरान श्रावस्ती तथा कासगंज में सबसे कम 02-02 नए कोरोना मरीज मिले है।

रिपोर्टर मनीष श्रीवास्तव

Tags:    

Similar News