मुरादाबाद : यूपी के मुरादाबाद से बीजेपी सांसद सर्वेश कुमार ने 1753 किसानों को 50- 50 हजार से ऊपर के कर्ज माफी के चेक वितरित किये। लेकिन यहां वो एक बड़ी गलती कर गए जो उन्हें और सरकार को भी कटघरे में खड़ा कर रही है।
सांसद सर्वेश जब किसानों को चेक बांट रहे थे तभी मंच पर लेखपाल संघ के अध्यक्ष अशरफ अली पहुंच गए। सांसद ने लगभग 55 हजार का चेक अली को भी दे दिया। अशरफ लेखपाल संघ अध्यक्ष हैं, ये बात भी सांसद ने ही मंच से बताई।
ये भी देखें: लुटेरी दुल्हन ने खीर खिला लूट लिया ससुराल, अब लग रहे थाने के चक्कर
इसके बाद अब सवाल खड़ा हो गया है कि ये कर्ज माफी गरीब किसानों के लिए हैं, या सरकारी कर्मचारी भी इसके पात्र हैं। जब सांसद से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा जो लिस्ट में नाम है उन्हीं को चेक दिए गए हैं, फिर चाहे वो सरकारी कर्मी हो या गरीब किसान।
ये भी देखें: पर्पल पेन और ‘जश्न ए अल्फाज़’, रचनाकारों को ‘साहित्य सेवी सम्मान’
इसके बाद यही सवाल एसडीएम से पूछा गया तो उन्होंने कहा मेरे सज्ञान में ही नहीं है। जबकि साहब खुद उस समय मंच पर मौजूद थे, जब लेखपाल संग के अध्यक्ष को कर्ज़ माफी का चेक दिया गया।
ये भी देखें: इस ड्रेस में दीपिका ने जीता सबका दिल,तस्वीरों में नहीं लग रही किसी परी से कम
पूरे मामले को देख यही लगता है, कि यूपी में कर्ज माफी के नाम पर बड़े स्तर पर लूट चल रही है और किसानों के साथ मजाक हो रहा है।