यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 16 IAS अफसरों के तबादले,9DM बदले

यूपी में भारी संख्या में आईएस अफसरों तबादले हुए। 16 IAS अफसरों तबादले,9DM बदले। डीएम मेरठ समीर वर्मा को गृह सचिव बनाया

Update: 2018-01-30 16:23 GMT
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 16 IAS अफसरों तबादले,9DM बदले

लखनऊ:योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रशासनिक मशीनरी में बड़ा फेर बदल करते हुए नौ जिलाधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इन तबादलों की ज़द में डीएम मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर, बाँदा, सुल्तानपुर, रामपुर और कमिश्नर चित्रकूट शामिल हैं। प्रमोशन के बाद डीएम मेरठ समीर वर्मा को गृह सचिव की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी गई है। तो वहीं संवेदनशील ज़िले मुज़फ्फरनगर के डीएम गौरी शंकर प्रियदर्शी को सचिव नगर विकास बनाया गया है।यूपी में भारी संख्या में आईएस अफसरों तबादले हुए।16 IAS अफसरों तबादले,9DM बदले। डीएम मेरठ समीर वर्मा को गृह सचिव बनाया गया।डीएम मुज़फ्फरनगर हटाये गए,डीएम मुज़फ्फरनगर गौरी शंकर प्रियदर्शी को सचिव नगर विकास बना गया है।

डीएम महोबा राम विशाल मिश्रा को कमिश्नर चित्रकूट बनाया गया

डीएम सुल्तानपुर हरेंद्र वीर सिंह को आयुक्त चकबंदी बनाया गया

डीएम झांसी कर्ण सिंह चौहान को सचिव राज्य मानवाधिकार आयोग बनाया गया

जगत राज डीएम बिजनौर को सचिव संस्कृति विभाग व निदेशक संस्कृति बनाए गए

वीसी आगरा विकास प्राधिकरण अनिल ढींगरा को डीएम मेरठ बनाया गया

डीएम झांसी कर्ण सिंह चौहान को सचिव राज्य मानवाधिकार आयोग बनाया गया

जगत राज डीएम बिजनौर को सचिव संस्कृति विभाग व निदेशक संस्कृति बनाए गए

वीसी आगरा विकास प्राधिकरण अनिल ढींगरा को डीएम मेरठ बनाया गया

दिव्य प्रकाश गिरी अपर आबकारी आयुक्त इलाहाबाद को डीएम बाँदा बनाया गया

डीएम बाँदा महेंद्र बहादुर सिंह को डीएम रामपुर बनाया गया

डीएम रामपुर शिव सहाय अवस्थी को डीएम झांसी बनाया गया

सहदेव अवस्थी को डीएम महोबा बनाया गया

संगीता सिंह को डीएम सुल्तानपुर बनाया गया

अटल कुमार राय को डीएम बिजनौर बनाया गया

डीएम बस्ती अरविंद कुमार सिंह को निदेशक नेडा बनाया गया

सुनील कुमार मौर्य को डीएम बस्ती बनाया गया

Tags:    

Similar News